बाइक पर लिफ्ट लेकर जा रही शिक्षिका की सड़क हादसे में मौत, चालक भी चोटिल

संवाद सूत्र निसिग गोंदर रोड पर एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी जिसमें बाइक पर लिफ्ट

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 08:59 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 08:59 AM (IST)
बाइक पर लिफ्ट लेकर जा रही शिक्षिका की सड़क हादसे में मौत, चालक भी चोटिल
बाइक पर लिफ्ट लेकर जा रही शिक्षिका की सड़क हादसे में मौत, चालक भी चोटिल

संवाद सूत्र, निसिग : गोंदर रोड पर एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक पर लिफ्ट लेकर जा रही निजी स्कूल की शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक चालक भी चोटिल हो गया। आरोपित ट्रक चालक मौके से फरार हो गया जबकि पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह निसिग वासी सुखबीर सिंह अपनी बाइक पर सवार होकर गोंदर से निसिग आ रहा था। उसी समय गांव वासी करीब 21 वर्षीय शिवानी बस अड्डे पर खड़ी थी। उसने बाइक पर लिफ्ट ली और कुछ दूरी पर गुटखा फैक्ट्री के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी, जिससे युवती सड़क पर गिर गई। जबकि अनियंत्रित चालक बाइक सहित खेतों में जा गिरा। वह भी चोटिल हो गया। इस दौरान शिवानी की सड़क पर गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक धान से भरे ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव व ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। कुचपुरा स्थित एक निजी स्कूल में बतौर शिक्षिका कार्यरत थी। ग्रामीणों के अनुसार शिवानी गांव कुचपुरा स्थित एक निजी स्कूल में बतौर शिक्षिका कार्यरत थी। पुलिस जांच अधिकारी सतबीर सिंह ने बताया कि आरोपित ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। डंपर ने कार को मारी टक्कर, कार में सवार रोहतक के रहने वाले चार लोग गंभीर

निसिग : गांव सिरसल से निसिग जाने वाली सड़क पर गांव बधनारा के पास देर रात हुए एक डंपर ने कार को टक्कर मार दी। जिससे कार अनियंत्रित होकर खेतों में जा गिरी। कार में सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि कार में सवार चारों युवक रोहतक जिला के सांघी गांव के रहने वाले थे। जो रिश्तेदारी में करनाल जा रहे थे। कार में सवार घायलों को राहगीरों की मदद से बाहर निकाला गया। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों की मदद से घायलों को निसिग सीएचसी ले जाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार देने के बाद करनाल रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि चारों युवकों की गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक पीजीआइ रेफर किया गया है। पूंडरी थाना के पुलिस जांच अधिकारी प्रवीन ने बताया कि पुलिस को हादसे की जानकारी मिली थी। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर घटनाक्रम का जायजा लिया गया। कार में सवार चारों युवक बयान देने में समर्थ नहीं है। बयान होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। जीटी रोड पर ट्रक ने कार को मारी टक्कर, बड़ा हादसा बचा

करनाल : दिल्ली-चंडीगढ़ जीटी रोड पर बुधवार को उस समय बड़ा हादसा बच गया जब एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। कार में सवार दो लोग बाल-बाल बच गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहन कब्जे में लिए। बताया जा रहा है कि ट्रक श्रीनगर से राजस्थान जा रहा था। करनाल पहुंचने पर पीछे से कार को टक्कर मार दी। राहगीरों ने ट्रक चालक व परिचालक को मौके पर काबू कर लिया और पुलिस को सौंप दिया, लेकिन समाचार लिखे जाने तक आरोपित चालक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। बताया जा रहा है कि चालक-परिचालक नशे में थे, जिसके चलते उन्हें जांच के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया।

chat bot
आपका साथी