समाजसेवी तिलकराज खुराना ने पीएम केयर फंड के लिए 10 लाख रुपये की राशि का ड्राफ्ट किया भेंट

फोटो---29 नंबर है। - पीएम केयर फंड में अब तक दे चुके 55 लाख रुपये की आर्थिक सहायता डीसी ने तिलक राज खुराना का धन्यवाद कर इसे अनुकरणीय बताया जागरण संवाददाता करनाल निस्वार्थ भावना से मानवता और देश की सेवा करने वाले शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 05:35 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 05:35 PM (IST)
समाजसेवी तिलकराज खुराना ने पीएम केयर फंड के लिए 10 लाख रुपये की राशि का ड्राफ्ट किया भेंट
समाजसेवी तिलकराज खुराना ने पीएम केयर फंड के लिए 10 लाख रुपये की राशि का ड्राफ्ट किया भेंट

जागरण संवाददाता, करनाल : निस्वार्थ भावना से मानवता और देश की सेवा करने वाले शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी 87 वर्षीय तिलक राज खुराना ने सोमवार को लघु सचिवालय में उपायुक्त निशांत कुमार यादव से भेंट कर 10 लाख रुपये की राशि का ड्राफ्ट पीएम केयर्स फंड में डोनेट किया। बता दें कि इससे पहले भी तिलक राज खुराना 45 लाख रुपये की राशि पीएम केयर फंड में दे चुके हैं, इसे मिलाकर समाजसेवी खुराना की ओर से अब तक कुल 55 लाख रूपये की राशि इस फंड में दी जा चुकी है। इस नेक कार्य के लिए उपायुक्त ने तिलक राज खुराना का जिला प्रशासन की ओर से धन्यवाद किया और कहा कि इस तरह के समाजसेवी व्यक्तियों की ओर से देशहित में जिस तरह से आर्थिक सहयोग दिया जाता है, वह देश सेवा की एक उत्कृष्ट मिसाल है, जो सम्पन्न व्यक्तियों के लिए अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि हम देश से सब कुछ प्राप्त करते हैं, लेकिन हम देश के लिए क्या करते हैं, यह विचार अपने-आप में अहम स्थान रखता है। उन्होंने कहा कि जो लोग देश सेवा का जज्बा रखते हैं, उन्हें समाज में सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। कोई भी व्यक्ति चाहे वह नौकरी, व्यवसाय या फिर मजदूरी करता है, वास्तव में वह देश के निर्माण में किसी ना किसी तरह से अपना सहयोग देता है। उपायुक्त ने कहा कि आपदा के समय में देश के अंदर लागू व्यवस्था व नियमों का पालन करना भी देश के प्रति समर्पण है। जो लोग इस भावना से काम करते हैं, उनकी ताकत से ही देश आगे बढ़ता है।

chat bot
आपका साथी