परिणाम के बाद विजेता और रनरअप की प्रतिक्रिया

जनता ने जो आशीर्वाद दिया है उसके लिए तह दिल से आभारी हूं। पहले सरकार बना लें उसके बाद असंध को जिला बनाना प्राथमिकता रहेगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Oct 2019 08:50 AM (IST) Updated:Sat, 26 Oct 2019 06:37 AM (IST)
परिणाम के बाद विजेता और रनरअप की प्रतिक्रिया
परिणाम के बाद विजेता और रनरअप की प्रतिक्रिया

जागरण संवाददाता, करनाल

जनता ने जो आशीर्वाद दिया है उसके लिए तह दिल से आभारी हूं। पहले सरकार बना लें उसके बाद असंध को जिला बनाना प्राथमिकता रहेगी। शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा से मुलाकात करेंगे। दो वोटों को लेकर विवाद तो हुआ था, लेकिन वह मायने नहीं रखता। लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है। हलके के लोगों का मैं आभारी रहूंगा।

शमशेर सिंह गोगी, कांग्रेस के विजेता प्रत्याशी असंध। काउंटिग में गड़बड़ी हुई है। असंध विधानसभा में एक लाख 52 हजार 991 वोट पोल हुए थे, लेकिन यहां पर कंप्यूटर में एक लाख 52 हजार 989 वोट दर्शा रहा है। यह वोट कहां गए, इसकी जांच होनी चाहिए। मैंने अपनी लिखित में शिकायत दी है। लेकिन प्रशासन की ओर से कोई संतोषक जनक जवाब नहीं मिला है।

नरेंद्र राणा, बसपा प्रत्याशी असंध।

chat bot
आपका साथी