शिविर में 70 युवाओं ने किया रक्तदान

पावर ग्रिड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया की ओर से पावर ग्रिड भादसों में स्वच्छ भारत पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत रक्तदान शिविर लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 May 2019 09:26 AM (IST) Updated:Thu, 30 May 2019 09:26 AM (IST)
शिविर में 70 युवाओं ने किया रक्तदान
शिविर में 70 युवाओं ने किया रक्तदान

संवाद सहयोगी, इंद्री : पावर ग्रिड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया की ओर से पावर ग्रिड भादसों में स्वच्छ भारत पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत रक्तदान शिविर लगाया। करीब 70 यूनिट एकत्र किया गया। ग्रिड के अधिकारियों और कर्मचारियों ने शिविर में बढ़चढकर हिस्सा लिया। कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के डाक्टरों की टीम ने शिविर में सहयोग किया। ग्रिड के अधिकारी सुधीर कुमार बसिया ने कहा कि ग्रिड में पहली बार शिविर लगाया गया है, बल्कि हम दूसरे शहरों व अन्य सब स्टेशन पर शिविर लगाते रहते हैं। उन्होंने कहा कि हम स्वच्छता के बारे बताना चाहते हैं। स्वच्छता पखवाड़े के अंदर रक्तदान के साथ-साथ हेल्थ के बारे में भी बताया है। हमारा मुख्य उद्देश्य है कि हम जनसेवा कर सके। विष्णु प्रकाश ने कहा कि रक्तदान करने से हम अनजान जरूरतमंद लोगों की मदद कर सकते हैं। इस मौके पर एमआर चौहान, महा-प्रबंधक वीपी श्रीवास्तव, सुधीर कुमार, डीजीएम शीश राम मीणा, मुनीष कुमार, मुख्य प्रबंधक दिनेशपाल, केशव गुप्ता, उपप्रबंधक मनोज गोयल, सहायक प्रबंधक तजिद्र सिंह मौजूद रहे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी