साहिल हत्याकांड : आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए आइजी से मिले

माडल टाउन में हुई युवक साहिल की हत्या के मामले में परिजन आज आइजी से मिले।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Nov 2019 08:11 AM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2019 08:11 AM (IST)
साहिल हत्याकांड : आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए आइजी से मिले
साहिल हत्याकांड : आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए आइजी से मिले

जागरण संवाददाता, करनाल

मॉडल टाउन में हुई युवक साहिल की हत्या के मामले में करीब पांच माह बाद भी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। हत्या आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर साहिल के पिता किस्मत सिंह ने सोमवार को आइजी योगेंद्र नेहरा से मुलाकात की। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस उन्हें बिसरा रिपोर्ट नहीं दे रही है। जबकि यह रिपोर्ट पुलिस तक पहुंच चुकी है। हत्यारोपितों को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि आइजी ने उन्हें एक हफ्ते का समय दिया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनके मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।

जींद जिले के सफीदो क्षेत्र के मुआना गांव निवासी सेवानिवृत्त फौजी किस्मत सिंह ने बताया कि उनके पुत्र साहिल सिंह को आरोपित प्रशांत ने अपने पास 13 जून को करनाल बुलाया था। उसके पुत्र के पास 45 हजार रुपये और मोबाइल था। आरोपित और इसके दोस्तों ने मिलकर साहिल की हत्या कर दी। सीसीटीवी की फुटेज देखकर पता चला कि आरोपित कभी तो उसके बेटे साहिल सिंह के शरीर को अंदर ला रहे हैं और कभी बाहर ले जा रहे थे। उनका आरोप है कि आरोपित ने पैसों के लालच में उनके पुत्र की हत्या की। आज तक उनके पुत्र का मोबाइल और सिम भी नहीं मिला। वह पुलिस के पास आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग पर कई बार जा चुके हैं, लेकिन उन्हें कहा जाता है कि बिसरा रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। उनका आरोप है कि पुलिस इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं कर रही है।

chat bot
आपका साथी