प्रदूषण जांच केंद्रों पर छापामारी, पांच केंद्रों के किए गए चालान

मोटर वाहन संबंधित नए नोटिफिकेशन लागू होने बाद वाहन चालक अपने कागजात पूरे करने में लगे हैं। एडीसी ने आरटीए टीम को छापेमारी के निर्देश दिए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Sep 2019 09:51 AM (IST) Updated:Thu, 12 Sep 2019 06:32 AM (IST)
प्रदूषण जांच केंद्रों पर छापामारी, पांच केंद्रों के किए गए चालान
प्रदूषण जांच केंद्रों पर छापामारी, पांच केंद्रों के किए गए चालान

जागरण संवाददाता, करनाल : मोटर वाहन संबंधित नए नोटिफिकेशन लागू होने बाद वाहन चालक अपने कागजात पूरे करने में लगे हैं। प्रदूषण जांच केंद्रों द्वारा जांच के नाम पर ज्यादा पैसे लेने की घटनाओं को लेकर एडीसी ने आरटीए टीम को छापेमारी के निर्देश दिए। मंगलवार को टीम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 10 प्रदूषण जांच केंद्र पर अचानक छापा मारा। छापे के दौरान पांच प्रदूषण केंद्रों का मौके पर पाई गई खामियों के कारण मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान किया गया। सभी प्रदूषण जांच केंद्रों की सभी मशीन जब्त की गई।

एडीसी अनिश यादव ने कहा कि वाहन मालिक अपने प्रदूषण सर्टिफिकेट के निर्धारित रेट से ज्यादा पैसे ना दें। यदि कोई भी प्रदूषण जांच केंद्र आप से ज्यादा पैसे मांगता है तो उसकी तुरंत शिकायत दर्ज कराएं। प्रदूषण जांच सर्टिफिकेट के रेट इस प्रकार है। डीजल वाहन 100 रुपये व पेट्रोल टू व्हीलर 50 रुपये और पेट्रोल फोर व्हीलर 80 रुपये निर्धारित हैं। इसके अतिरिक्त चेकिग टीम द्वारा एक एसके प्रदूषण जांच केंद्र द्वारा मेरठ रोड, करनाल से निर्धारित रेट से ज्यादा पैसे लिए गए। एडीसी के निर्देश पर प्रदूषण जांच केंद्रों को नोटिस भी जारी किए गए हैं। ताकि उक्त प्रदूषण जांच केन्द्र का लाइसेंस रद किया जा सके। यह चेकिग अभियान जारी रहेगी।

chat bot
आपका साथी