अब ई-लाइब्रेरी में परीक्षाओं के ऑनलाइन फार्म भर सकेंगे युवा

जागरण संवाददाता, करनाल बाल भवन स्थित ई-लाइब्रेरी में अध्ययन करने वालों को अब विभिन्न परीक्षाअ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 08:02 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jan 2019 01:15 AM (IST)
अब ई-लाइब्रेरी में परीक्षाओं के ऑनलाइन फार्म भर सकेंगे युवा
अब ई-लाइब्रेरी में परीक्षाओं के ऑनलाइन फार्म भर सकेंगे युवा

जागरण संवाददाता, करनाल

बाल भवन स्थित

ई-लाइब्रेरी में अध्ययन करने वालों को अब विभिन्न परीक्षाओं के ऑनलाइन फार्म भरने की सुविधा भी मिलने जा रही है। यह सुविधा अटल सेवा केंद्र की मार्फत मिलेगी। जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष डॉ. आदित्य दहिया ने इसकी मंजूरी दे दी है। लाइब्रेरी में ऑनलाइन अध्ययन के लिए टैब और वाई-फाई की सुविधाएं पहले से ही उपलब्ध हैं। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए लाइब्रेरी में 3513 किताबें उपलब्ध हैं। छात्र-छात्राओं के अलावा जन-साधारण भी सुबह 6 बजे से लेकर शाम 9 बजे तक यहां आकर अध्ययन कर सकते हैं। डीसी डॉ. आदित्य दहिया ने बताया कि बाल भवन में ई-लाइब्रेरी के अतिरिक्त एक कंप्यूटर सेंटर भी खोला गया है, जिसमें तीन माह, छह माह और एक वर्ष की अवधि के कोर्स करवाए जाते हैं। ट्रे¨नग सेंटर का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक है।

उन्होंने बताया कि बाल भवन में 18 साल तक की आयु के बच्चों के लिए विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियां चलाई जा रही हैं। जिनमें 3 साल तक के बच्चों के लिए डे केयर सेंटर, लड़कियों के लिए फैशन डिजाइ¨नग एवं ब्यूटी केयर सेंटर, फैमिली कांउस¨लग व चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर-1098 की सर्विस उपलब्ध हैं। कोई भी व्यक्ति किसी बच्चे के साथ हो रहे शोषण, गुमशुदगी व अन्य किसी दिक्कत को लेकर इस नंबर पर कॉल कर सूचित कर सकता है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी