कक्षा में साधकों ने किया योगाभ्यास

जागरण संवाददाता, करनाल : मेरा मिशन स्वस्थ करनाल के तहत एलआइसी कॉलोनी पार्क में लगाई जा रही कक्षा में

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 May 2019 10:43 AM (IST) Updated:Sat, 04 May 2019 06:26 AM (IST)
कक्षा में साधकों ने किया योगाभ्यास
कक्षा में साधकों ने किया योगाभ्यास

जागरण संवाददाता, करनाल : मेरा मिशन स्वस्थ करनाल के तहत एलआइसी कॉलोनी पार्क में लगाई जा रही कक्षा में साधकों ने योगाभ्यास किया। स्वास्थ्य जीवन का आधार है। स्वास्थ्य है तो सब कुछ है, अन्यथा सब व्यर्थ है। इस थीम के साथ साधक आगे बढ़े।

योग शिक्षक ने बताया कि स्वास्थ्य के बिना हमारा धन, दौलत, पैसा सब व्यर्थ है। यदि हमारे पास सांस नहीं है तो हम पैसा खर्च करके भी इसे नहीं ले सकते। योग द्वारा हम हमेशा स्वस्थ रह सकते हैं। योग शिक्षिका राधिका भाटिया को मेरा मिशन स्वस्थ करनाल के तहत उनकी निरंतर सेवाओं के लिए मेडल देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर योग शिक्षिका नीलम बठला, निधि गुप्ता, सरला, सत्या, उर्मिला, सुनीता, संजू, राजरानी, माया, सुमन, संतोष, पूनम, कीर्ति, सतिद्र, मंजीत, रामरती, सतीश, सुशील, जसवंत, सतबीर, राम कुमार, संदीप, रणधीर, गुरदीप सिंह, अमित, राजिद्र व प्रवीण मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी