एमटीपी किट बेचने वाला काबू

जासं, करनाल : गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक व्यक्ति को नशीली दवाईयां और एमटीपी किट

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Mar 2018 07:06 PM (IST) Updated:Thu, 22 Mar 2018 07:06 PM (IST)
एमटीपी किट बेचने वाला काबू
एमटीपी किट बेचने वाला काबू

जासं, करनाल : गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक व्यक्ति को नशीली दवाईयां और एमटीपी किट के साथ पकड़ा। उसे बृहस्पतिवार को अदालत ने पेश किया गया। अब उसे पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। बुधवार को रंबा चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक बख्शा ¨सह को सूचना मिली कि नशीली दवाईयों और गर्भपात करने वाली दवाईयों की खेप लेकर दरड़ अड्डे पर पहुंचने वाला है, जिसे उसने किसी अन्य व्यक्ति को देनी है। उप निरीक्षक ने उच्चाधिकारियोंको इसकी जानकारी दी। इसके बाद सिविल सर्जन से बातचीत कर स्वास्थ्य विभाग की टीम को उप निरीक्षक के साथ दरड़ अड्डे पर भेजा गया। डिप्टी सिविल सर्जन डा. राजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अड्डे पर नाकाबंदी की। इस दौरान पुलिस ने योजना के मुताबिक आरोपी छपरा निवासी खुशिया को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उससे 1380 अंग्रेजी नींद की गोलियां और गर्भपात करने के लिए प्रयोग की जाने वाली 02 एमटीपी किट बरामद की।

chat bot
आपका साथी