परिणय सूत्र में बंधी 6 गरीब कन्या

जागरण संवाददाता, करनाल मानव सेवा संघ में रविवार को गरीब परिवार की 6 कन्याओं का विवाह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 May 2018 05:53 PM (IST) Updated:Sun, 20 May 2018 08:02 PM (IST)
परिणय सूत्र में बंधी 6 गरीब कन्या
परिणय सूत्र में बंधी 6 गरीब कन्या

जागरण संवाददाता, करनाल

मानव सेवा संघ में रविवार को गरीब परिवार की 6 कन्याओं का विवाह पूरी रीति-रिवाज अनुसार किया गया। इस समारोह में काजल निवासी कस्पोर (बिहार) का विवाह सतु निवासी निर्मल विहार करनाल, मीना कुमारी निवासी चुंडीपुर का विवाह कमल निवासी रसुलपुर कलां, ज्योति निवासी गांव समालखा का विवाह शोकी निवासी कचरौली, पूजा निवासी डेरा मुगल माजरा का विवाह दीपक निवासी गांव मुगल माजरा, ¨पकी निवासी शेखुपूरा मेरठ रोड का विवाह सन्नी निवासी नगला फार्म व पुष्पा निवासी पाढ़ा का विवाह लख¨वद्र निवासी शेरदा के साथ संपन्न हुआ।

मुख्य अतिथि के तौर पर घरौंडा के विधायक हर¨वद्र कल्याण, डिप्टी मेयर मनोज वधवा ने जोड़ों को आशीर्वाद दिया। करनाल मानव सेवा संघ के संचालक स्वामी प्रेममूर्ति व संरक्षक पदमसेन गुप्ता ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को बुके देकर स्वागत किया। करनाल मानव सेवा संघ हर दो माह बाद कन्याओं की शादियां करवाता है। अब तक हम 584 जोड़ों की शादियां करवा चुके हैं। शहरवासियों से अपील कि की वह इस आयोजन की भांति आगे भी इन पुण्य कार्यों में अपना भरपूर सहयोग दें। इस अवसर पर मुख्य रुप से रोटरी कल्ब मिड टाउन करनाल व महिला रामायण क्लब सेक्टर-6 के प्रतिनिध डीके शर्मा, टीके वालिया एवं पदम सैन गुप्ता, कमल भसीन पूर्व पार्षद, भगवानदास अघी पूर्व पार्षद, रामलाल गुप्ता, जेआर कालड़ा, पीआर नाथ, सुरेंद्र बड़ौता, बालकृष्ण कौशिक, जय नारायण गोयल, नगेश गुप्ता, रामप्रकाश शर्मा, सुरेश कुमार, दुलीचंद शर्मा, ईश्वर शर्मा, चंपा आहुजा, सज्जन दहिया व रजनी चुघ मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी