मराठा सेना शोभायात्रा को दिखाई हरी झंडी

जागरण संवाददाता, करनाल : जीटी रोड स्थित लिबर्टी चौक के पास वरिष्ठ इतिहासकार डॉ. वशंत

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jan 2019 06:47 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jan 2019 01:52 AM (IST)
मराठा सेना शोभायात्रा को दिखाई हरी झंडी
मराठा सेना शोभायात्रा को दिखाई हरी झंडी

जागरण संवाददाता, करनाल : जीटी रोड स्थित लिबर्टी चौक के पास वरिष्ठ इतिहासकार डॉ. व

शंत राव केशव मौरे ने मराठा सेना शोभायात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया। मौरे ने बताया कि कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र ¨सह हुड्डा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। मराठा सेना शोभायात्रा अग्रसेन चौक से बस स्टैंड से मेन बाजार होते हुए मीरा घाटी चौक से जीटी रोड से घरौंडा के रास्ते होते हुए पानीपत के कालाआंब पहुंची।

शोभायात्रा के दौरान कर्णनगरी जय भवानी जय शिवाजी और हर हर महादेव के जयघोष के साथ गूंज उठी। शोभायात्रा में पानीपत के तीसरे युद्ध के प्रसंगों को जीवंत करती झांकियां, छत्रपति शिवाजी महाराज की झांकी, जीजामाता की झांकी सहित मराठा सेना के तोपखाना प्रमुख इब्राहिम खान गार्दी की तोप की झांकी प्रमुख रही। शोभायात्रा में मराठों की शौर्य के गीत सुनकर हर कोई वीरता से प्रेरित होकर झूम उठा।

chat bot
आपका साथी