डांडिया नाइट में झूमने को तैयार कर्णनगरी

दैनिक जागरण की ओर से छह अक्टूबर को आयोजित की जा रही सिग्नेचर ग्लोबल डांडिया नाइट का कर्णनगरी बेसब्री से इंतजार कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Oct 2019 08:09 AM (IST) Updated:Thu, 03 Oct 2019 08:09 AM (IST)
डांडिया नाइट में झूमने को तैयार कर्णनगरी
डांडिया नाइट में झूमने को तैयार कर्णनगरी

जागरण संवाददाता, करनाल

दैनिक जागरण की ओर से छह अक्टूबर को आयोजित की जा रही सिग्नेचर ग्लोबल डांडिया नाइट का कर्णनगरी बेसब्री से इंतजार कर रही है। हरियाणा की धरती पर गुजराती संस्कृति की खुशबू में रमने के लिए लोग तैयार हो चुके हैं। इस आयोजन में लोगों को सराबोर करने के लिए विशेष तौर पर डांडिया ईगल डांस ट्रूप को भी आमंत्रित किया है। ट्रूप के कलाकार दर्शकों के साथ कदम से कदम मिलाकर डांडिया नाइट के आनंद को दोगुना कर देंगे। डांडिया नाइट का आयोजन सेक्टर 28-ए स्थित सिग्नेचर ग्लोबल सिटी में शाम पांच बजे से किया जा रहा है। आयोजन में एंट्री पास के माध्यम से निश्शुल्क होगी और कपल और फैमली एंट्री ही मान्य होगी।

डांडिया नाइट में कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित कराई जाएंगी। इसके तहत बेस्ट डांडिया परफार्मेंस और बेस्ट ड्रेस्ड कपल का अवार्ड दिया जाएगा। इसके साथ ही सबसे आकर्षक ड्रेस पहनने वाले बच्चे को भी सम्मानित किया जाएगा। दो लकी कपल को माता वैष्णों देवी की यात्रा के लिए एसी ट्रेन की टिकट दी जाएगी। आयोजन में मुख्य स्पोंसर सिग्नेचर ग्लोबल है। जबकि यह आयोजन लिबर्टी और सिनफिन एसी के सौजन्य से किया जा रहा है। इसमें जेबीडी, केयर पार्टनर अस्पताल, अपोलो इंटरनेशनल स्कूल, जेनको पाइप, आइईसी इमिग्रेशन, एक्सपर्ट मैथ क्लासेज, आरसी क्लासेज, हरनूर ओवरसीज, आइपीएसई ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, वंटर वैली आइटीआइ, ऐनकवाला, अर्चना अस्पताल, क्वांटम अकादमी, टैलेंट जोन अकादमी और अरोड़ा फर्नीचर प्रायोजक हैं। यहां से लें फ्री एंट्री पास

सेक्टर 12 के एससीओ नंबर 249 स्थित दैनिक जागरण के करनाल कार्यालय, सिग्नेबल ग्लोबल सिटी सेक्टर 28-ए के कार्यालय और अर्श एडवटाइजिग 18 रामबाग से फ्री एंट्री पास ले सकते हैं।

chat bot
आपका साथी