करनाल को 58 नर्सरियां अलॉट, बच्चों के चेहरे खिले

खेल और युवा कार्यक्रम की ओर से जिले को 58 खेल नर्सरियां अलाट की गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 May 2019 09:44 AM (IST) Updated:Fri, 31 May 2019 06:29 AM (IST)
करनाल को 58 नर्सरियां अलॉट, बच्चों के चेहरे खिले
करनाल को 58 नर्सरियां अलॉट, बच्चों के चेहरे खिले

जागरण संवाददाता, करनाल : खेल और युवा कार्यक्रम की ओर से जिले को 58 खेल नर्सरियां अलाट की गई। इस बार विभाग की ओर से एक संस्थान को दो से अधिक नर्सरियां अलॉट नहीं की गई। निशान पब्लिक स्कूल, जैन ग‌र्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेलवे रोड, एसएस इंटरनेशनल स्कूल, वीपी इंटरनेशनल स्कूल जेल फार्म सहित 58 नर्सरियां अलॉट की गई हैं। इन नर्सरियों में बॉक्सिंग, वॉलीबाल, कुश्ती, वुशु, हॉकी, फुटबाल, तैराकी, तीरांदाजी, एथलेटिक्स, कबड्डी खेलों में लड़के और लड़कियां अपना भविष्य संवार सकेंगे। ये चयन प्रक्रिया

खेल नर्सरियों के लिए 25 सीटों पर खिलाड़ियों के चयन के लिए सात-आठ इवेंट में 25 अंकों में से 16 अंक अनिवार्य हैं। मेरिट के आधार पर खिलाड़ी चयनित होते हैं। यह ट्रॉयल पुरानी नर्सरियों में रिक्त सीटों सहित प्रस्तावित नई खेल नर्सरियों की 25-25 सीटों के लिए होंगे। जिले में गत वर्ष 18 नर्सरियां चालू थीं, जिनमें 14 नर्सरियों को खामियां मिलने के बाद बंद कर दिया गया था। ---वर्जन----

युवा एवं खेल कार्यक्रम की संयुक्त् निदेशिका सुनीता शर्मा ने बताया कि करनाल जिले में 58 नर्सरियां अलॉट की गई हैं। इन नर्सरियों में बच्चों को विभाग की ओर से छात्रवृत्ति दी जाएगी और कोच को 25 हजार रुपये वेतन दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी