कनिष्ठ अभियंताओं ने दो घंटे स्टोर बंद रखकर जताया रोष

जागरण संवाददाता, करनाल एचएसईबी डीईए करनाल सर्कल के कनिष्ठ अभियंताओं ने चौथे दिन भी चल रहे हरियाणा स्तर के आंदोलन में बढ़चढ़ कर भाग लिया और निगम स्टोर कार्यालय पर दो घंटे रोष प्रकट किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 01:53 AM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 01:53 AM (IST)
कनिष्ठ अभियंताओं ने दो घंटे स्टोर बंद रखकर जताया रोष
कनिष्ठ अभियंताओं ने दो घंटे स्टोर बंद रखकर जताया रोष

जागरण संवाददाता, करनाल

एचएसईबी डीईए करनाल सर्कल के कनिष्ठ अभियंताओं ने चौथे दिन भी चल रहे हरियाणा स्तर के आंदोलन में बढ़चढ़ कर भाग लिया और निगम स्टोर कार्यालय पर दो घंटे रोष प्रकट किया। कनिष्ठ अभियंताओं ने निगम प्रबंधक व हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

सदस्यों ने सरकार को फिर से चेताया कि अगर समय रहते सरकार या निगम प्रबंधक की ओर से हमारी जायज मांगों को पूरा नहीं किया तो सभी सदस्य अपनी मांगों के पूरा होने तक प्रस्तावित आंदोलन के हर चरण में शत प्रतिशत भागीदारी रखेंगे और 24 व 25 सितंबर को निगम के सभी कार्यो का बहिष्कार कर पूर्ण रूप से हड़ताल में शामिल रहेंगे। किसी भी प्रकार से लाईनों को चालू करने में सहयोग नहीं करेंगे और न ही किसी भी जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलवाएंगे। इन सभी कार्यो के बहिष्कार से आम जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी व असुविधा होती है तो इसके लिए निगम प्रबंधक व हरियाणा सरकार खुद जिम्मेदार होंगे। निगम प्रबंधन एक तरफ तो अधिकारियों को टाइम स्केल दे रहा है, जबकि कार्य करने के लिए 24 घंटे सातो दिन के लिए सिर्फ जेई ही बाध्य है। जेई को न ही प्रोमोशन दी जा रही है और न ही टाइम स्केल दिया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य रुप से धीरज कांबोज, संदीप जेई, राजपाल, रोशन, विक्रम, अमित जेई, धर्मराज जेई, सुंदरलाल जेई, संदीप, सुरेंद्र शर्मा, जसवंत, मेहर ¨सह व कुलबीर बुरा उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी