योग हमारे ऋषि मुनियों की देन : जोगिद्र कुमार

पतंजलि योग समिति द्वारा अटल पार्क में दो दिवसीय विशेष योग सत्र लगाया गया। भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा के एजीएम जोगिद्र कुमार भुटानी ने योग क्रियाओं का अभ्यास कराया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Jul 2019 09:04 AM (IST) Updated:Sun, 28 Jul 2019 09:04 AM (IST)
योग हमारे ऋषि मुनियों की देन : जोगिद्र कुमार
योग हमारे ऋषि मुनियों की देन : जोगिद्र कुमार

जागरण संवाददाता, करनाल : पतंजलि योग समिति द्वारा अटल पार्क में दो दिवसीय विशेष योग सत्र लगाया गया। खास बात यह रही कि भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा के एजीएम जोगिद्र कुमार भुटानी ने साधकों को योग क्रियाओं का अभ्यास कराया। उन्होंने अष्टांग योग पर साधकों के साथ चर्चा की। उन्होंने बताया कि अष्टांग योग के अंतर्गत प्रथम पांच अंग यम, नियम, आसन, प्राणायाम तथा प्रत्याहार और शेष तीन अंग धारणा, ध्यान, समाधि नाम से प्रसिद्ध हैं। योग हमारे ऋषि मुनियों की देन है, इसलिए योग करने वाले व्यक्ति को ऋषि मुनियों का आशीर्वाद मिलता है। इस मौके पर मुख्य योग शिक्षक हुकम सिंह कौशिक ने योग क्रियाओं व सभी प्राणायामों का अभ्यास कराया।

उन्होंने कहा कि प्राणायाम से प्राणों पर नियंत्रण किया जा सकता है। पतंजलि योग समिति देश दुनिया में योग का प्रचार प्रसार कर रही है। इसका श्रेय स्वामी रामदेव को जाता है।

इस अवसर पर एसबी दीक्षित, पुरुषोत्तम अरोड़ा, गुलशन शर्मा, पवन अग्रवाल, ज्ञान अरोड़ा, राजकुमार, राम कुमार गुप्ता, सुभाष राणा, नीतू वासन, सुनाक्षी लता, स्नेह भल्ला व शांति मौजूद रही।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी