जलाला वीरान में नहीं बनी छह माह से गली

संवाद सूत्र, काछवा : गांव जलाला वीरान में छह माह से उखड़ी गली से ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 06:31 PM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 02:00 AM (IST)
जलाला वीरान में नहीं बनी छह माह से गली
जलाला वीरान में नहीं बनी छह माह से गली

संवाद सूत्र, काछवा : गांव जलाला वीरान में छह माह से उखड़ी गली से ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीण सरपंच से लेकर एडीसी, डीसी तक से गली बनाने की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन हालात जस के तस हैं। ग्रामीण सतपाल ¨सह, संजय कुमार, प्रवीन कुमार और मोहनलाल ने बताया कि उनकी गली नीची थी। इस कारण पानी निकासी नहीं हो रही थी। सरपंच को समस्या बताने पर उन्होंने मिट्टी गली वालों के अपने खर्च पर डालने पर इसे बनाने की शर्त रखी थी। उन्होंने सभी के साथ मिलकर अपने-अपने ट्रैक्टर ट्रॉलियों से गली में मिट्टी की भरत कर दी। अब मिट्टी डाले भी छह माह हो गए, लेकिन ग्राम पंचायत इसे पक्का नहीं करा रही है। नतीजा यह है कि गली में हर समय कीचड़ रहता है। गंदा पानी खड़ा रहने से यहां मच्छर पैदा हो रहे हैं। ग्रामीणों ने मिलकर सरपंच से इसकी शिकायत की। जब उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की तो उन्होंने बीडीपीओ, डीडीपीओ, एडीसी और डीसी तथा सीएम ¨वडो में इसकी शिकायत की, लेकिन गली फिर भी नहीं बनाई गई। ग्रामीणों की मांग है कि उनकी गली को शीघ्र पक्का कराया जाए।

chat bot
आपका साथी