नए डीटीपी की आमद, अवैध कालोनियों में ध्वस्तीकरण की मुहिम शुरू

जागरण संवाददाता करनाल लंबे अंतराल के बाद आखिरकार एक बार फिर अवैध कालोनियों पर कार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Jun 2022 11:09 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jun 2022 11:09 PM (IST)
नए डीटीपी की आमद, अवैध कालोनियों में ध्वस्तीकरण की मुहिम शुरू
नए डीटीपी की आमद, अवैध कालोनियों में ध्वस्तीकरण की मुहिम शुरू

जागरण संवाददाता, करनाल: लंबे अंतराल के बाद आखिरकार एक बार फिर अवैध कालोनियों पर कार्रवाई का सिलसिला शुरू हो गया है। बुधवार को कार्यभार संभालने के साथ ही करनाल के नवागत जिला नगर योजनाकार आरएस बाठ के दिशा-निर्देशन में पिगली रोड पर चार एकड़ में बनी अवैध कालोनी को ध्वस्त कर दिया गया। साथ ही डीटीपी ने दो टूक कहा कि अवैध निर्माण के मामलों में किसी भी प्रकार की रियायत नहीं बरती जाएगी। शिकायत के साथ ही ऐसे मामलों में कार्रवाई होगी।

इससे पहले गुरुग्राम में कार्यरत रहे डीटीपी आरएस बाठ ने वहां भी अवैध निर्माण के खिलाफ मुहिम छेड़कर जमीन के सौदागरों की नकेल कस रखी थी। चूंकि करनाल में कुछ समय पहले तत्कालीन डीटीपी विक्रम कुमार द्वारा बड़े पैमाने पर रिश्वत वसूली करने और इसी आरोप में उसे पकड़े जाने का मामला अभी तक चर्चा में बना हुआ है, लिहाजा अब सभी की निगाहें इस बात पर जमी हैं कि नवागत डीटीपी क्या सही मायने में अवैध कालोनियों के खेल पर अंकुश लगा सकेंगे।

इस बीच बुधवार को डीटीपी आरएस बाठ के दिशा-निर्देशन में विभागीय अमले ने पिगली रोड पर चार एकड़ क्षेत्रफल में काटी गई अवैध कालोनी का रुख किया। पिछले कुछ समय से बनी इस कालोनी का डीटीपी आरएस बाठ ने खुद निरीक्षण किया। इसके बाद यहां जेसीबी की मदद से सभी सड़कों और डीपीसी को ध्वस्त कर दिया गया। कालोनी में ही बने एक प्रापर्टी डीलर का कार्यालय भी ध्वस्त कर दिया गया। इसी क्रम में उन्होंने आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद डीलरों के नाम अपने संज्ञान में लिए। उन्होंने कहा कि दो-तीन दिन में ही इन डीलरों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। डीटीपी ने दो टूक कहा कि वह किसी भी प्रकार से अवैध कालोनियों को पनपने नही देंगे। लोग खुद भी ऐसे मामलों में सजग रहें।

chat bot
आपका साथी