ट्रांसफार्मर से तेल चोरी की बढ़ रही वारदात, किसान परेशान

संवाद सहयोगी, नि¨सग : सर्दी में ट्रांसफार्मर तेल चोर गिरोह ने किसानों की नींद उड़ा रखी है

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jan 2019 07:04 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 01:49 AM (IST)
ट्रांसफार्मर से तेल चोरी की बढ़ रही वारदात, किसान परेशान
ट्रांसफार्मर से तेल चोरी की बढ़ रही वारदात, किसान परेशान

संवाद सहयोगी, नि¨सग : सर्दी में ट्रांसफार्मर तेल चोर गिरोह ने किसानों की नींद उड़ा रखी है। क्षेत्र में आए दिन चोर किसानों के खेतों में रखे ट्रांसफार्मरों को निशाना बनाकर तेल चोरी कर रहे हैं। इससे गेहूं ¨सचाई के समय में किसानों को नुकसान और परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तेल के अभाव में ट्यूबवेल चलाते ही अक्सर ट्रांसफार्मर जल जाते हैं। शनिवार रात चोरों ने औंगद निवासी किसान जोनी, जिला ¨सह के ट्रांसफार्मर से तेल चोरी कर लिया। इसका किसानों को रविवार सुबह खेतों में जाने पर पता लगा।

किसान जोनी के अनुसार दो दिन पहले भी उनके ट्रांसफार्मर से तेल चोरी कर लिया गया था। उनके तेल डालने के अगले ही दिन फिर से चोरों ने तेल चोरी कर लिया है। वहीं पड़ोसी किसान ओमप्रकाश के ट्रांसफार्मर से भी दो बार तेल चोरी हो चुका है। कई दिन पूर्व डाचर गांव से भी चोरों ने कई ट्रांसफार्मरों से तेल चोरी के साथ कीमती सामान चुरा लिया था। किसानों का कहना था कि इससे पहले चोर गिरोह उनके खेतों में रखे कंपनी के ट्रांसफार्मरों से कीमती सामान चोरी कर नुकसान पहुंचाते थे, जिसके लिए उन्हें चोरी ट्रांसफार्मर की कुल कीमत की 25 फीसद राशि विभाग में जमा करानी पड़ती थी। 16 केवीए के ट्रांसफार्मर में 50 से 55 लीटर तेल आता है। जबकि 20 केवीए के ट्रांसफार्मर में 67 लीटर और 25 केवीए के ट्रांसफार्मर में 72 से 75 लीटर तेल आता है। बाजार में प्रति लीटर तेल की कीमत 90 रुपये है, जिससे किसानों को नुकसान पहुंच रहा है। इस संबंध में विभाग एक्सईएन गगन पांडे के अनुसार किसान तेल चोरी की शिकायत तुरंत विभाग को दें।

chat bot
आपका साथी