हरियाणा इंटरनेशनल फिल्म महोत्सव अगले माह पंचकूला में : धर्मेंद्र डांगी

पहली बार पंचकूला में पंजाब यूनिवर्सिटी व पंचकूला हरियाणा के गवर्नमेंट कॉलेज के सहयोग से 23 से 29 तक मार्च तक फिल्म महोत्सव का कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Feb 2020 08:30 AM (IST) Updated:Mon, 24 Feb 2020 08:30 AM (IST)
हरियाणा इंटरनेशनल फिल्म महोत्सव अगले माह पंचकूला में : धर्मेंद्र डांगी
हरियाणा इंटरनेशनल फिल्म महोत्सव अगले माह पंचकूला में : धर्मेंद्र डांगी

संवाद सहयोगी, नीलोखेड़ी : हरियाणा इंटरनेशनल फिल्म महोत्सव के डायरेक्टर व आयोजक धर्मेंद्र डांगी ने बताया कि पहली बार पंचकूला में पंजाब यूनिवर्सिटी व पंचकूला हरियाणा के गवर्नमेंट कॉलेज के सहयोग से 23 से 29 तक मार्च तक फिल्म महोत्सव का कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। नीलोखेड़ी में लघु फिल्मों के अभिनेता अशोक सहरावत के निवास पर उन्होंने बताया कि पंचकूला में होने वाले फिल्म फेस्टिवल में फिल्म जगत से अभिनेता संजय दत्त, डारेक्टर सुभाष घई, डारेक्टर महेश भटट, मेघना मलिक, रणदीप हुडडा, यशपाल शर्मा, मीरा वशिष्ट, पंकज बेरी, अनस राशिद, रोशनी वालिया, राजेंद्र गुप्ता, हरीश कटारिया, पंजाबी कलाकार महोत्सव में शमिल होंगे। उन्होंने बताया कि कल्चर व आर्ट समिति के सदस्य मिलकर कार्यक्रम का आयोजन करते हैं। उन्होंने बताया कि अब तक चार फिल्म महोत्सव का सफल आयोजन कर चुके हैं, तीन हिसार में और एक कुरुक्षेत्र व अब पांचवां फिल्म महोत्सव 23 से 25 मार्च गवर्नमेंट कालेज पंचकूला व 26 से 29 मार्च पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर अभिनेता अशोक सहरावत, अभिनेता युवराज सिंह, डारेक्टर राजकुमार सैनी, दीपक सैनी, संदीप सैनी, सुरेन्द्र ढांडा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी