ई-पेंटिग प्रतियोगिता में धैर्या प्रथम

डीएवी पीजी कॉलेज के कंप्यूटर विभाग द्वारा ई-पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने डिजिटल इंडिया इंटरनेट आफ थिग्स ग्रीन कंप्यूटिग और मौजूदा परिवेश के जल-संरक्षण पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर ई-पेटिग से जागरूकता संदेश देने का प्रयास किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Mar 2020 06:00 AM (IST) Updated:Sun, 01 Mar 2020 06:20 AM (IST)
ई-पेंटिग प्रतियोगिता में धैर्या प्रथम
ई-पेंटिग प्रतियोगिता में धैर्या प्रथम

जागरण संवाददाता, करनाल : डीएवी पीजी कॉलेज के कंप्यूटर विभाग द्वारा ई-पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने डिजिटल इंडिया, इंटरनेट आफ थिग्स, ग्रीन कंप्यूटिग और मौजूदा परिवेश के जल-संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर ई-पेटिग से जागरूकता संदेश देने का प्रयास किया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रामपाल सैनी कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे, जिनका कंप्यूटर विभाग के प्रवक्ता डॉ. अमरीश, डॉ. अनिता शर्मा ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। प्राचार्य डॉ. रामपाल सैनी ने कहा डिजिटल तकनीक ने विद्यार्थियों में रचनात्मकता पैदा की है, जिसके साथ हम दुनिया के दूसरे विषयों पर भी संवाद कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ई-पेंटिग के माध्यम से विद्यार्थी सामाजिक बुराईयों पर प्रकाश डालें ताकि समाज में जागरूकता पैदा की जा सके। प्रतियोगिता में धैर्या ने प्रथम, मधुर ने द्वितीय तथा विशाल पाल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कॉलेज प्राचार्य ने सभी विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सांत्वना पुरस्कार नैंसी को दिया गया। निर्णायक की भूमिका डॉ. लवनीश व डॉ. अशीष ने निभाई। इस अवसर पर डॉ. प्रियंका, प्रो. जुझार सिंह, प्रो. रजनी, प्रो. शिप्रा, प्रो. मन्नु व प्रो. प्रेरणा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी