केजीएमसीएच में दूसरे फेज का निर्माण जल्द, निरीक्षण करने पहुंचे एडीजीपी

कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के दूसरे फेज में निर्माण का काम जल्द शुरू होगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Jul 2020 07:33 AM (IST) Updated:Sun, 26 Jul 2020 07:33 AM (IST)
केजीएमसीएच में दूसरे फेज का निर्माण जल्द, निरीक्षण करने पहुंचे एडीजीपी
केजीएमसीएच में दूसरे फेज का निर्माण जल्द, निरीक्षण करने पहुंचे एडीजीपी

जागरण संवाददाता, करनाल : कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के दूसरे फेज में निर्माण का काम जल्द शुरू होगा। इस मामले में शनिवार को हरियाणा पुलिस हाउसिग कारपोरेशन के एमडी एवं एडीजीपी डा. आरसी मिश्रा कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कालेज एवं अस्पताल पहुंचे। वहां निदेशक डा. जेसी दुरेजा और अन्य स्टाफ सदस्यों के साथ निर्माण कार्य को लेकर विस्तार से बातचीत की। डा. आरसी मिश्रा ने कहा कि यहां 200 बैड का अस्पताल बनेगा। 50 बैड का आधुनिक ट्रॉमा सेंटर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे सबसे बड़ा फायदा करनाल और आसपास के जिलों की जनता को मिलेगा। गंभीर अवस्था में मरीजों को चंडीगढ़ या दिल्ली रेफर नहीं करना पड़ेगा। करीब साढ़े तीन सौ करोड़ की लागत से यह व्यवस्था होगी।

डा. मिश्रा ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि यहां मेडिकल साइंस के 700 विद्यार्थियों के लिए हॉस्टल भी बनाया जाना है। चिकित्सकों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े, इसके लिए चार आवासीय ब्लॉक का निर्माण भी किया जाएगा। कालेज परिसर में ही इंडोर व आउटडोर गेम के लिए कैंपस भी बनाया जाना है। एडीजीपी ने कहा नक्शा अप्रूव हो चुका है। इस पर निर्माण कार्य जल्द शुरू कराया जा रहा है। सुविधाएं दी जा रही हैं तो ऐसे में स्वाभाविक है कि यहां मरीजों और तिमारदारों का आना-जाना अधिक होगा, इसलिए मल्टी लेयर पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस हाउसिग कार्पोरेशन को यह जिम्मेदारी दी गई है कि उसे समय रहते पूरा किया जाएगा और क्वालिटी एंश्योरेंस के मानकों पर खरा उतरे, ऐसा निर्माण किया जाएगा। कालेज के निदेशक डा. जेसी दुरेजा ने बताया कि कालेज में ही गेस्ट हाउस का निर्माण किया जा रहा है। पीडब्ल्यूडी को इसका टेंडर दिया गया है। इस दिशा में काम भी शुरू हो गया है। इस मौके पर उनके साथ मेडिकल कालेज के प्रवक्ता डा. गुंजन चौधरी भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी