सांसद और विधायक के दरबार पहुंची बिजली निगम अधिकारियों की शिकायत

यह शिकायत फूसगढ़ निवासी प्रताप सिंह ने कुटेल कल्याण फार्म हाउस पर सांसद संजय भाटिया व विधायक हरविद्र कल्याण के दरबार में की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Feb 2020 06:46 AM (IST) Updated:Sat, 15 Feb 2020 06:46 AM (IST)
सांसद और विधायक के दरबार पहुंची बिजली निगम अधिकारियों की शिकायत
सांसद और विधायक के दरबार पहुंची बिजली निगम अधिकारियों की शिकायत

संवाद सहयोगी, घरौंडा : सांसद व विधायक जी, वर्ष 2017 में मेरी बिजली चोरी पकड़ी गई थी। मैंने जुर्माना भी भर दिया था। लेकिन पांच माह बीत जाने के बाद भी मेरा बिजली का मीटर नहीं लगा। मैंने मजबूरन बिजली डायरेक्ट लगाई तो बिजली महकमे ने दो लाख 51 हजार का बिल भेज दिया। यह शिकायत फूसगढ़ निवासी प्रताप सिंह ने कुटेल कल्याण फार्म हाउस पर सांसद संजय भाटिया व विधायक हरविद्र कल्याण के दरबार में की। सांसद और विधायक ने बिजली महकमे के अधिकारियों को फोन किया और ग्रामीण की समस्या के समाधान के निर्देश दिए। कल्याण फार्म हाउस पर सांसद संजय भाटिया व विधायक हरविद्र कल्याण ने संयुक्त रूप से ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। बरसत निवासी राजीव ने बताया कि नवंबर माह में उसका बिल 6700 रुपए आया था, जिसमें से 4000 रुपये भर दिए थे। बकाया बिल 2700 रुपये था, जबकि विभाग ने जनवरी में 16 हजार रुपये का बिल भेज दिया। शेखपुरा के ग्रामीणों ने गांव से वाल्मीकि चौपाल, स्कूल से नहर की पटरी से होते हुए मेरठ रोड तक सड़क का निर्माण कराने की मांग रखी। महमदपुर व अमृतपुर खुर्द के ग्रामीणों ने खेत के रास्ते पक्के करने, रसीन व ढाकवाला के ग्रामीणों ने भी विकास कार्यो से संबंधित अपनी मांगें रखी। बसताड़ा के ग्रामीणों ने अंबेडकर भवन का आकार बढ़ाने, हरिसिंहपुरा के ग्रामीणों ने गांव के सभी ट्रांसफार्मर रिपेयर करने की मांग रखी। इस अवसर पर पूर्व विधायक भगवानदास कबीरपंथी, राममेहर, हरिसिंह, जगबीर, सतबीर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी