बढ़ती सर्दी से बाजार में छाए मंदी के बादल

संवाद सहयोगी, असंध घने कोहरे ओर शीतलहर ने पूरे प्रदेश को अपनी चपेट में ले लिया। पहाड़

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Jan 2018 03:00 AM (IST) Updated:Sun, 07 Jan 2018 03:00 AM (IST)
बढ़ती सर्दी से बाजार में छाए मंदी के बादल
बढ़ती सर्दी से बाजार में छाए मंदी के बादल

संवाद सहयोगी, असंध

घने कोहरे ओर शीतलहर ने पूरे प्रदेश को अपनी चपेट में ले लिया। पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों पर खूब देखने को मिल रहा है। आम जन जीवन भी ठंड से प्रभावित है। दोपहर को निकालने वाली धूप भी सर्दी के सामने बेबस सी नजर आती है। कोहरे को देख कर ऐसा प्रतीत होता है जैसे प्रदेश ने सफेद चादर ओढ़ ली हो। हर रोज तापमान नीचे की और खिसक रहा है। कुल¨वद्र गाबा, वीरेंद्र, मुकुल, सुरेंद्र वर्मा, राजेश व गौरव राणा ने बताया कि सर्दी के कारण ग्राहकों में कमी आई है। सर्दी के कारण लोग घर से बाहर कम निकलते हैं, इस कारण बाजार में भी मंदी की लहर है। उन्होंने कहा कि सुबह और रात के समय कोहरा छाया रहता है। इससे हादसा होने का भय बना रहता है। वहीं जहां एक तरफ आम जन जीवन सर्दी से परेशान है, किसानों के लिए यह सर्दी वरदान साबित हो सकती है।

chat bot
आपका साथी