सीएलसी कमेटी ने वाहन रुकवाकर बंधवाए मास्क

संवाद सूत्र निसिग कस्बे के गुरुद्वारा रोड़ी साहिब चौक पर सीएलजी कमेटी सदस्यों की ओर से लो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 07:03 AM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 07:03 AM (IST)
सीएलसी कमेटी ने वाहन रुकवाकर बंधवाए मास्क
सीएलसी कमेटी ने वाहन रुकवाकर बंधवाए मास्क

संवाद सूत्र, निसिग : कस्बे के गुरुद्वारा रोड़ी साहिब चौक पर सीएलजी कमेटी सदस्यों की ओर से लोगों को मास्क वितरित किए गए। कमेटी सदस्य एवं पूर्व नगरपालिका उप चेयरमैन डा. बलदेव सिंह बरियार, युवा मोर्चा भाजपा के प्रदेश महामंत्री जनक राज पोपली, नपा चेयरमैन सलिद्र चौहान सहित अन्य सदस्यों ने बसों व अन्य वाहनों में सफर कर रहे लोगों को मास्क बांटे। वहीं पुलिस ने भी सीएलजी कमेटी सदस्यों का साथ दिया। उन्होंने चौक पर बसें रुकवाने में मदद की। वहीं चालक परिचालक को बिना मास्क गाड़ी में चढ़ने वाली सवारियों को बैठने से मना करने की बात कही। उन्होंने कहा यदि चालक परिचालक के मुंह पर मास्क होगा तो उन्हें देखकर यात्री भी प्रेरित होंगे।

डॉ. बलदेव सिंह बरियार ने कहा संक्रमण से सावधानी में ही बचाव है। सुरक्षा नियमों को अपनाकर ही संक्रमण से बचा जा सकता है। स्वयं व अपने परिवार की सुरक्षा प्रत्येक व्यक्ति के हाथ में है, जिसके लिए संक्रमण से बचाव के तरीके अपनाने होंगे। महामंत्री जनकराज पोपली ने कहा कि हमें कोरोना संक्रमण को हल्के में नहीं लेना चाहिए। थाना प्रभारी रामपाल ने कहा कि बिना मास्क घूमने वाले व यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों का तुरंत चालान कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी