48 कोस के तीर्थो की परिक्रमा करेंगे मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री मनोहर लाल 28 सितंबर को 48 कोस कुरुक्षेत्र भूमि के तहत आने वाले करनाल जिले के विभिन्न तीर्थो का दौरा करेंगे। वह स्थानीय लोगों से बातचीत भी करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 02:34 AM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 02:34 AM (IST)
48 कोस के तीर्थो की परिक्रमा करेंगे मुख्यमंत्री
48 कोस के तीर्थो की परिक्रमा करेंगे मुख्यमंत्री

संवाद सूत्र, नि¨सग : मुख्यमंत्री मनोहर लाल 28 सितंबर को 48 कोस कुरुक्षेत्र भूमि के तहत आने वाले करनाल जिले के विभिन्न तीर्थो का दौरा करेंगे। वह स्थानीय लोगों से बातचीत भी करेंगे।

मंगलवार को मुख्यमंत्री के ओएसडी. अमरेंद्र ¨सह, भाजपा जिला प्रधान जगमोहन आनंद, उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया, पुलिस अधीक्षक एसएस भौरिया, केबीडी के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा तथा गैर सरकारी सदस्य उपेन्द्र ¨सगल ने विभिन्न तीर्थ स्थलों पर जाकर यहां की स्थिति और प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर रूट तय किया।

इससे पूर्व उपायुक्त ने लघु सचिवालय के सभागार में मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करके तीर्थो की वर्तमान स्थिति, अपेक्षित प्रबंध और यात्रा मार्ग पर चर्चा की। बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री के दौरे से पूर्व स्थानीय पंचायत से संपर्क कर सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए जाएं।

chat bot
आपका साथी