जमानत पर आरोपित ने फिर की चेन स्नेचिंग, अब कबूली 12 वारदात

नोट: आरोपी शामली और मुरादाबाद से संबंधित हैं। अंतरराज्यीय चेन स्ने¨चग गिरोह का सरगना

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Nov 2018 08:36 PM (IST) Updated:Sun, 11 Nov 2018 12:37 AM (IST)
जमानत पर आरोपित ने फिर की चेन स्नेचिंग, अब कबूली 12 वारदात
जमानत पर आरोपित ने फिर की चेन स्नेचिंग, अब कबूली 12 वारदात

नोट: आरोपी शामली और मुरादाबाद से संबंधित हैं। अंतरराज्यीय चेन स्ने¨चग गिरोह का सरगना चढ़ा हत्थे

वारदात में प्रयुक्त बाइक और दो सोने की चेन भी बरामद जागरण संवाददाता, करनाल

चेन स्ने¨चग के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस छानबीन में सामने आया कि आरोपी को साल 2015 में भी करनाल पुलिस ने दो स्ने¨चग की वारदात में गिरफ्तार करके जेल भेजा था। अदालत से जमानत मिलने के बाद आरोपी ने फिर वारदात शुरू कर दीं। वह तयसमय पर अदालत में पेश नहीं हुआ। इस कारण अदालत से भगोड़ा घोषित था। पूछताछ पर आरोपी ने बंग्लुरू में पांच, सहारनपुर में दो और दिल्ली में तीन वारदात कबूलीं। इस संबंध में संबंधित शहरों की पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है। इन वारदात में साथी रहे आरोपी राजकुमार उर्फ राजू निवासी अलाउदीनपुर यूपी को कई महीने पहले मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने स्ने¨चग की वारदात को अंजाम देते समय गिरफ्तार कर लिया था। 10 नवंबर को आरोपी की रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद आरोपी को अदालत के सामने पेशकर जेल करनाल भेज दिया।

एएसआइ सुरेंद्र कुमार ने अपनी टीम के साथ आरोपित मंगल निवासी अहमदगढ़ थाना झींझाना जिला शामली उत्तर प्रदेश निर्मल कुटिया चौक के पास से गिरफ्तार किया। आरोपित ने थाना शहर करनाल के क्षेत्र में दो स्ने¨चग की वारदात का खुलासा किया। रिमांड पर पुलिस टीम ने आरोपी की निशानदेही पर यूपी से दोनों वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक पल्सर और दो सोने की चेन बरामद की।

chat bot
आपका साथी