अमेरिका भेजने की आड़ में 26 लाख ठगे

संवाद सूत्र निसिग एक युवक को अमेरिका भेजने की आड़ में 26 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। निसिग वासी गुरनाम सिंह ने पुलिस को शिकायत दी है जिसमें उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि वह अपने बेटे अमरीक को विदेश भेजना चाहता था। उसकी मुलाकात जितेंद्र से हुई और उसने उन्हें बताया कि वह युवाओं को विदेश भेजने का काम करता है। आजकल अच्छी स्कीम आई हुई है जिसमें वहां युवाओं को बेहतर नौकरी भी मिल रही है। झांसे में लेकर आरोपित ने उनसे 26 लाख रुपये ले लिए लेकिन उसके बेटे को किसी दूसरे युवक के पासपोर्ट पर कहीं-कहीं घुमाते रहे। उसे विदेश में बंधक भी बनाकर रखा तो जान से मारने की भी धमकी दी। किसी तरह वह वापस पहुंच सका जिसके बाद आरोपितों से दी राशि वापस करने की मांग की तो उन्हें धमकी दी जाने लगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Jul 2020 05:43 AM (IST) Updated:Wed, 01 Jul 2020 05:43 AM (IST)
अमेरिका भेजने की आड़ में 26 लाख ठगे
अमेरिका भेजने की आड़ में 26 लाख ठगे

संवाद सूत्र, निसिग : एक युवक को अमेरिका भेजने की आड़ में 26 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। निसिग वासी गुरनाम सिंह ने पुलिस को शिकायत दी है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि वह अपने बेटे अमरीक को विदेश भेजना चाहता था। उसकी मुलाकात जितेंद्र से हुई और उसने उन्हें बताया कि वह युवाओं को विदेश भेजने का काम करता है। आजकल अच्छी स्कीम आई हुई है, जिसमें वहां युवाओं को बेहतर नौकरी भी मिल रही है। झांसे में लेकर आरोपित ने उनसे 26 लाख रुपये ले लिए, लेकिन उसके बेटे को किसी दूसरे युवक के पासपोर्ट पर कहीं-कहीं घुमाते रहे। उसे विदेश में बंधक भी बनाकर रखा तो जान से मारने की भी धमकी दी। किसी तरह वह वापस पहुंच सका, जिसके बाद आरोपितों से दी राशि वापस करने की मांग की तो उन्हें धमकी दी जाने लगी।

chat bot
आपका साथी