बच्चों को सुरक्षित वातावरण देने का प्रयास : चानना

जिला बाल कल्याण समिति करनाल बच्चों को शोषण व अपराध मुक्त परिवेश देने के लिए वचनबद्घ है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 05:59 AM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 06:11 AM (IST)
बच्चों को सुरक्षित वातावरण देने का प्रयास : चानना
बच्चों को सुरक्षित वातावरण देने का प्रयास : चानना

जागरण संवाददाता, करनाल: जिला बाल कल्याण समिति करनाल बच्चों को शोषण और अपराध मुक्त परिवेश देने के लिए वचनबद्ध है। यह बात बुधवार को जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष उमेश चानना ने गांव गंजोगढ़ी से गुम हुई रवीना को उसके अभिभावकों को सौंपते हुए कही।

उन्होंने कहा कि यह देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य बनता है कि वे बच्चों के प्रति घटने वाले अपराधों के प्रति सजग रहें। रवीना गत 19 जून को गंजोगढ़ी से लापता हो गई थी और वह 22 जून को थाना सिविल लाइन को मिली। इसके बाद रवीना को जिला बाल कल्याण समिति के समक्ष लाया गया। रवीना की काउंसिलिग के बाद क्राइम ब्रांच और जिला बाल कल्याण समिति के सदस्यों के प्रयासों से रवीना उर्फ मोना को उसके पिता कंवर सिंह को सौंप दिया गया। इस अवसर पर सदस्य सीमा राणा, मीना कांबोज, चंद्रप्रकाश, एडीईओ किरण, पीओआइसी सुमन, कोमल तथा एंटी ह्युमन ट्रैफिकिग यूनिट के सदस्य हैड कांस्टेबल नरेश, विनोद तथा मधुबन थाने से हैड कांस्टेबल कृष्ण कुमार उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी