अंकित हत्याकांड के आरोपित तीन दिन के पुलिस रिमांड पर

गांव शेखपुरा में गोली मारकर की गई अंकित की हत्या मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किए गए सात आरोपियों को कोर्ट में पेश किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 08:45 AM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 06:20 AM (IST)
अंकित हत्याकांड के आरोपित तीन दिन के पुलिस रिमांड पर
अंकित हत्याकांड के आरोपित तीन दिन के पुलिस रिमांड पर

संवाद सहयोगी, असंध : गांव शेखपुरा में गोली मारकर की गई अंकित की हत्या मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किए गए सात आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जहां से पुलिस सभी आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है। इस मामले में अभी कई आरोपित फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए गांव में भी पुलिस तैनात है।

गौरतलब है कि तीन दिन पूर्व गांव में वाल्मीकि जयंती पर लोगों ने शोभा यात्रा निकाली थी। इस दौरान आरोपितों विरोध के बाद झगड़ा हुआ था। इसके बाद सोमवार को आरोपी हरप्रीत बिट्टू रेहड़ी पर अंडे उधार लेने आया तो उसने उधार में अंडे देने से मना कर दिया। इसके बाद हरप्रीत धमकी देकर वहां से चला गया। इसके बाद बिट्टू गांव में रात को वाल्मीकि चौपाल में जाकर बैठ गया तो वहीं आरोपी हरप्रीत, अजयपाल, हरविद्र, जितेंद्र, हरदीश उर्फ हीरा, मगनदीप सिंह, कर्मजीत सिंह समेत 12 लोगों ने पिस्तौल और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस दौरान उन्होंने अंकित को गोली मार दी। इसके बाद उन्होंने बिट्टू और रवि को भी घायल कर दिया। परिजनों ने मंगलवार को अस्पताल परिसर में धरना देकर शव लेने से मना कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया और मृतक अंकित के परिजनों को चार लाख और घायलों को 25-25 हजार मुआवजा दिया तो परिजनों ने शव लेकर अंतिम संस्कार किया। डीएसपी दलीर सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया है। जल्दी ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी