नाटक से दिया संस्कारों के प्रति जागरूकता का संदेश

जेपीएस अकादमी में संचालक योगेंद्र राणा और अंजू राणा की अध्यक्षता में नैतिक संस्कार विषय पर आधारित वाíषकोत्सव हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Nov 2019 08:13 AM (IST) Updated:Thu, 28 Nov 2019 08:13 AM (IST)
नाटक से दिया संस्कारों के प्रति जागरूकता का संदेश
नाटक से दिया संस्कारों के प्रति जागरूकता का संदेश

संवाद सूत्र, निसिग : जेपीएस अकादमी में संचालक योगेंद्र राणा और अंजू राणा की अध्यक्षता में नैतिक संस्कार विषय पर आधारित वाíषकोत्सव हुआ। मुख्य अतिथि रिटायर्ड वाईस चांसलर राधेश्याम शर्मा ने दीप प्रच्जवलित कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्याíथयों ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने एक से बढ़कर एक गीतों पर मनमोहक नृत्य कर दर्शकों की तालियां बटोरी। वहीं, विद्याíथयों ने राजस्थानी भाषा पर आधारित गाना अभिनंदन अभिनंदन थारो अभिनंदन, पुलवामा अटैक, हरियाणवी लोक नृत्य, गणेश वंदना, रट्टामार और आल इज वेल इत्यादि गीतों पर नृत्य कर दर्शकों को एक टक देखने पर विवश किया। संस्कार नामक लघु नाटिका के माध्यम से विद्याíथयों ने वर्तमान में निरंतर गिरते नैतिक संस्कारों के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास किया। डा. राधेश्याम शर्मा ने विद्याíथयों की प्रतिभा की सराहना की। प्रिसिपल बलराज सिंह ने कहा कि बच्चों को बेहतर भविष्य के लिए प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी