आंदोलन की बनाई रणनीति

By Edited By: Publish:Sun, 02 Sep 2012 06:36 PM (IST) Updated:Sun, 02 Sep 2012 06:38 PM (IST)
आंदोलन की बनाई रणनीति

जागरण संवाद केंद्र, करनाल

पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान ट्रस्ट की बैठक में सदस्यों ने स्वामी रामदेव के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को लेकर रोष प्रकट किया। इसके साथ ही भावी आंदोलन की रणनीति तैयार की गई। समिति अब गांव-गांव आंदोलन समितियों को अधिक प्रभावी बनाएगी और युवाओं को आंदोलन के लिए तैयार किया जाएगा। मानव सेवा संघ में हुई बैठक में रक्तदान शिविर लगाने पर जोर दिया गया।

समिति सदस्यों ने आरोप लगाया कि सरकार स्वामी रामदेव को बेवजह परेशान कर रही है। रामदेव के आंदोलन की सफलता से सरकार बौखला गई है। बदले की भावना से गलत कार्रवाई की जा रही है। समिति सदस्य इसका पुरजोर विरोध करेंगे। स्वामी रामदेव ने दो अक्टूबर से आंदोलन करने का ऐलान कर दिया है। इस आंदोलन में काले धन को वापिस लाने, भ्रष्टाचार मिटाने व व्यवस्था परिवर्तन करने के लिए पूरे देश में गांव स्तर तक के लोगों में जागरूकता लाई जाएगी। देश को पूर्ण रूप से भ्रष्टाचार मुक्त बनाने व व्यवस्था परिवर्तन तक अभियान जारी रखा जाएगा।

इस मौके पर राणा ठाठ सिंह, प्रो. आइजे भारती, देसराज गुप्ता, रश्मि मदान, आरके द्विवेदी, रविंद्र, नरेंद्र शर्मा, वेद आर्य, डा. रामकुमार, प्रेम स्वरूप गुलाटी, वीपी चौधरी, सूबे सिंह, नाथी राम गौड़, धर्मपाल आर्य, राजरानी, सुनीता नरवाल, प्रतिभा बंसल, रामकुमार, प्रो. वीके बंसल, संदीप, रामेश्वर गांधी, दिनेश शर्मा, ईश्वर सिंह, विनोद कुमार, हरपाल सिंह, कृष्ण मान व हरविंद्र सिंह मौजूद रहे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी