43 ने करवाया रजिस्ट्रेशन, 39 ने दिए कोविड-19 सैंपल

कोविड-19 टेस्ट मोबाइल वैन दूसरी बार नागरिक अस्पताल पहुंची। एसएमओ डा. मुनेश गोयल के मार्गदर्शन में डेंटल सर्जन कपिल शेखावत एलटी विशाल सामरा एलटी विजय कुमार के नेतृत्व में सैंपल का कार्य शुरू किया गया। सैंपल लेने से पूर्व सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने पीपीई किट फेस सील्ड फेस मास्क व गलब्स के साथ खुद को सुरक्षित किया हुआ था।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 07:38 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 07:38 PM (IST)
43 ने करवाया रजिस्ट्रेशन, 39 ने दिए कोविड-19 सैंपल
43 ने करवाया रजिस्ट्रेशन, 39 ने दिए कोविड-19 सैंपल

संवाद सहयोगी, घरौंडा : कोविड-19 टेस्ट मोबाइल वैन दूसरी बार नागरिक अस्पताल पहुंची। एसएमओ डा. मुनेश गोयल के मार्गदर्शन में डेंटल सर्जन कपिल शेखावत, एलटी विशाल सामरा, एलटी विजय कुमार के नेतृत्व में सैंपल का कार्य शुरू किया गया। सैंपल लेने से पूर्व सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने पीपीई किट, फेस सील्ड, फेस मास्क व गलब्स के साथ खुद को सुरक्षित किया हुआ था। कोरोना टेस्ट के लिए कुल 43 लोगों ने अपना पंजीकरण करवाया था, लेकिन महज 39 लोगों ने ही अपने सैंपल टीम को दिए। इन सभी सैंपलो की रिपोर्ट मंगलवार को आएगी। स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, बीती 20 मई को 28 लोगों ने सैंपल जांच करवाई थी, जिनमें सभी टेस्ट नेगेटिव आए थे। मोबाइल वैन अब 30 मई, एक जून और तीन जून को सीएचसी में पहुंचेगी, जो व्यक्ति बाहरी प्रदेशों या फिर कंटेनमेंट जोन से आ रहे हैं तो वे अपना टेस्ट करवा सकते हैं। नगरपालिका का स्टाफ, कुछ दुकानदार, कुछ रेहड़ी व अन्य को इस श्रेणी में शामिल किया गया है। डेंटल सर्जन डा. कपिल ने बताया कि कोरोना को लेकर रेंडम सैंपलिग का कार्य जारी है। 43 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था और 39 लोगों के सैंपल हुए हैं।

chat bot
आपका साथी