फाइनेंसर से मांगी 25 लाख रुपये की रंगदारी, अपहरण कर पांच लाख रुपये लिए, बाकी रकम न देने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी

एक फाइनेंसर से 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है। रंगदारी न देने पर आरोपितों ने फाइनेंसर को परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी है जिससे परिवार दहशत में है। सिटी डिस्पेंसरी क्षेत्र वासी प्रवीन गर्ग ने बताया कि वह फाइनेंस का काम करता है और मेरठ रोड पर कार्यालय बनाया हुआ है। 23 मई को रात करीब 10 बजे विक्की उर्फ मनोज वासी कोट मोहल्ला अपने 8-10 साथियों के साथ उसके घर पर आए और गेट खोलते ही अंदर घुस गए। वह डर के चलते छिप गया तो वे उसकी पत्नी के साथ बदतमीजी करते हुए घर में छानबीन करने लगे। बाद में जाते समय आरोपितों ने धमकी देते हुए कहा कि वह उसे उनके पास भेज दें।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 May 2021 07:05 AM (IST) Updated:Sat, 29 May 2021 07:05 AM (IST)
फाइनेंसर से मांगी 25 लाख रुपये की रंगदारी, अपहरण कर पांच लाख रुपये लिए, बाकी रकम न देने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी
फाइनेंसर से मांगी 25 लाख रुपये की रंगदारी, अपहरण कर पांच लाख रुपये लिए, बाकी रकम न देने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी

जागरण संवाददाता, करनाल : एक फाइनेंसर से 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है। रंगदारी न देने पर आरोपितों ने फाइनेंसर को परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी है, जिससे परिवार दहशत में है। सिटी डिस्पेंसरी क्षेत्र वासी प्रवीन गर्ग ने बताया कि वह फाइनेंस का काम करता है और मेरठ रोड पर कार्यालय बनाया हुआ है। 23 मई को रात करीब 10 बजे विक्की उर्फ मनोज वासी कोट मोहल्ला अपने 8-10 साथियों के साथ उसके घर पर आए और गेट खोलते ही अंदर घुस गए। वह डर के चलते छिप गया तो वे उसकी पत्नी के साथ बदतमीजी करते हुए घर में छानबीन करने लगे। बाद में जाते समय आरोपितों ने धमकी देते हुए कहा कि वह उसे उनके पास भेज दें। अगले दिन सुबह करीब साढ़े 11 बजे विक्की ने उनके घर एक युवक भेजा, जिसने अपने मोबाइल से विक्की से बात करवाई व अपने पास बुलाया। जब मना किया तो धमकी देने लगा। डर के चलते वह उसके बताए ठिकाने पर गया तो वहां कई युवक पहले ही पिस्तौल व डंडों आदि से लैस होकर वहां पर मौजूद थे।

आरोप है कि वे मारपीट कर गाली-गलौज करने लगे और 25 लाख रुपये की मांग की। उसने इंकार किया तो जान से मारने की धमकी देने लगे। फिर वहीं अपने जानकार सुरेंद्र कुमार उर्फ सिदर वासी अशोक नगर से फोन कर आरोपितों को पांच लाख रुपये देने को कहा। इसके बाद आरोपित उसे जबरन गाड़ी में बैठा कर न्यू रमेश नगर स्थित गैस एजेंसी के पास ले गए, जहां आरोपित कहने लगे कि वह अपने जानकार से 11 लाख रुपये दिलवाए। इस पर जानकार ने इतनी राशि होने से इंकार किया। फिर मुख्य आरोपित विक्की ने सुरेंद्र कुमार उर्फ सिदर को फोन किया और उससे पाच लाख रुपये और देने के लिए कहा। उसने डर के चलते फिर सुरेंद्र को आरोपितों को पांच लाख रुपये देने के लिए कहा। इसके बावजूद आरोपितों ने उसे धमकी दी कि 15 लाख रुपये और देने होंगे। उन्हें एक सप्ताह में उससे कुल 25 लाख रुपये लेने हैं और न देने पर परिवार सहित उसे जान से मार देंगे। इस वारदात के बाद उसका पूरा परिवार दहशत में है।

प्रवीन गर्ग ने एसपी गंगा राम पूनिया को शिकायत देकर अपने परिवार की सुरक्षा व आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। वहीं एसएचओ सिटी थाना संदीप कुमार का कहना है कि पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत आरोपित विक्की व अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर गहनता से जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी