शिविर में 213 यूनिट रक्त एकत्रित

संवाद सहयोगी, इंद्री : स्थानीय देवी मंदिर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें करीब 213

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jun 2018 06:18 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jun 2018 06:18 PM (IST)
शिविर में 213 यूनिट रक्त एकत्रित
शिविर में 213 यूनिट रक्त एकत्रित

संवाद सहयोगी, इंद्री : स्थानीय देवी मंदिर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें करीब 213 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। शिविर में कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज व रेडक्रॉस के डाक्टरों की टीमों ने सहयोग किया। समाजसेवी गगन ¨सगला व कपिल किशोर ने कहा कि उनकी टीम द्वारा अनेक जगहों पर लगभग हर तीन महीने बाद ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी स्वस्थ व्यक्ति या महिला रक्तदान कर सकता है। रक्तदान से शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है। आपके द्वारा दान किए रक्त से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है। इससे रक्तदाता खुद भी कई बीमारियों से बचता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है और रक्त का कोई अन्य विकल्प भी नहीं है। तीन महीने में रक्तदान करने का प्रयास करें। कपिल ने बताया कि एक जुलाई को इंद्री के गांव भौजी व 8 जुलाई को कुरुश्रेत्र के अग्रवाल धर्मशाला के नजदीक रेलवे स्टेशन पर कैंप लगाया जाएगा। वह खुद भी 50 बार रक्तदान कर चुके है और करीब 43 रक्तदान शिविरों के माध्यम से करीब 5650 यूनिट विभिन्न सरकारी ब्लड बैंकों में जमा करवाया है। जिला ट्रेनिंग अधिकारी एमसी धीमान ने कहा कि मानव का रक्त ही मानव के काम आ सकता है। कुछ विकसित देशों ने पशुओं के रक्त को मानव शरीर में तब्दील करने की कोशिश की है, लेकिन कोई सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आये है। उन्होंने कहा कि रक्तदान में आज युवा बढ़ चढ़कर भाग ले रहे है। महिलाओं को भी इस कार्य में आगे आना चाहिए। इस मौके पर अनिल ¨सगला, शंकर, नरेश गुप्ता, विनीत, जसबीर भोजी, शुभम गुप्ता, हिमांशु, सचिन आहूजा, जितेश, चिराग मेहता, वैभव ¨सगला, हिमांशु भाटिया, ¨हमाशु ¨जदल, डॉ. ओम, रोहित ¨जदल, राकेश गर्ग, विपिन लूथरा, पुलकित वर्मा व संजीव मलिक ने सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी