लड़कियों के चरित्र निर्माण एवं शारीरिक स्वास्थ्य के लिए योग शिविर का किया आयोजन

संवाद सहयोगी, गुहला-चीका : पतंजलि योग समिति कैथल के जिला प्रभारी मास्टर हरिओम शोकल ने र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Oct 2017 10:55 PM (IST) Updated:Thu, 12 Oct 2017 10:55 PM (IST)
लड़कियों के चरित्र निर्माण एवं शारीरिक स्वास्थ्य के लिए योग शिविर का किया आयोजन
लड़कियों के चरित्र निर्माण एवं शारीरिक स्वास्थ्य के लिए योग शिविर का किया आयोजन

संवाद सहयोगी, गुहला-चीका :

पतंजलि योग समिति कैथल के जिला प्रभारी मास्टर हरिओम शोकल ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चीका में लड़कियों के चरित्र निर्माण एवं शारीरिक स्वास्थ्य हेतु एक दिवसीय योग शिविर लगाया। इस शिविर में मास्टर हरिओम ने सभी छात्राओं को योग ऋषि स्वामी रामदेव महाराज द्वारा बताए गए आठ प्राणायाम 12 आसनों को विधि के अनुसार करवाया तथा इनका लाभ व महत्त्व भी बताया। उन्होंने कहा कि हर रोज प्रात:काल एक घंटा योग व प्राणायाम करने से मानसिक, शारीरिक अध्यात्मिक, नैतिक, चारित्रिक, सामाजिक व आíथक विकास होता है। उन्होंने कहा कि मोटापा, थाइराईड, उच्च रक्त चाप व सुघर आदि सभी रोगों से मुक्ति मिलती है तथा दीर्घायु होती है। हरिओम ने बच्चों को गिलोए बेल, आलविरा, तुलसी, अवश्गंधा, नागदोहन, पत्थर चट्टा व सदा बाहर औषधीय पौधों की जानकारी दी तथा इनसे होने वाले लाभों को भी बताया तथा साथ में स्वदेशी वस्तुओं के बारे में भी पूरी जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय शर्मा, मिडल हैडमास्टर भोला राम, मैडम तृप्ता शर्मा, तथा सभी स्टाफ सदस्य, पंतजलि योग समिति के युवा प्रभारी गुरमीत ¨सह व भारत स्वाभिमान के तहसील प्रभारी जय भगवान भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी