आठ केंद्रों पर 3123 विद्यार्थी कल देंगे 134ए की परीक्षा

14 अप्रैल को आठ परीक्षा केंद्रों पर 3123 विद्यार्थी 134ए की परीक्षा देंगे। दूसरी कक्षा के लिए सबसे ज्यादा दो केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा सुबह 10 बजे शुरु होगी और 12 बजे तक चलेगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Apr 2019 10:13 AM (IST) Updated:Sat, 13 Apr 2019 10:13 AM (IST)
आठ केंद्रों पर 3123 विद्यार्थी  कल देंगे 134ए की परीक्षा
आठ केंद्रों पर 3123 विद्यार्थी कल देंगे 134ए की परीक्षा

जागरण संवाददाता, कैथल : 14 अप्रैल को आठ परीक्षा केंद्रों पर 3123 विद्यार्थी 134ए की परीक्षा देंगे। दूसरी कक्षा के लिए सबसे ज्यादा दो केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा सुबह 10 बजे शुरु होगी और 12 बजे तक चलेगी। परीक्षा सौ नंबर की होगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर एक-एक सरकारी स्कूल का प्रिसिपल और लेक्चरर बतौर ऑब्जर्वर तैनात रहेंगे। छोटे बच्चों को परीक्षा के दौरान कोई परेशानी ना हो इसको ध्यान में रखते हुए दूसरी से पांचवीं तक प्राइवेट स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। वहीं छठी से 12वीं तक सरकारी स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा को नकल रहित करवाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी व सभी खंड शिक्षा अधिकारी केंद्रों का निरीक्षण करेंगे।

बॉक्स

किस केंद्र पर कितने विद्यार्थियों

के लिए की गई है व्यवस्था

परीक्ष केंद्र छात्र संख्या कक्षा

ओएसडीएवी 300 दूसरी

हिदू कन्या स्कूल 263 दूसरी

आरकेएसडी 448 तीसरी

आइजी स्कूल 449 चौथी

जाट शाइनिग स्टार 355 पांचवीं

राजकीय कन्या स्कूल कैथल 378 छठी

राजकीय बॉयज स्कूल कैथल 307 सातवीं

राजकीय बॉयज स्कूल कैथल 270 आठवीं

राजकीय स्कूल जाखौली अड्डा 251 नौवीं

राजकीय स्कूल जाखौली अड्डा 85 दसवीं

राजकीय स्कूल जाखौली अड्डा 17 बारहवीं

बॉक्स

आज नौ से 12 बजे तक बांटे जाएंगे रोल नंबर

परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के लिए रोल नंबर अनिवार्य होगा। कैथल खंड में 13 अप्रैल को सुबह नौ से 12 बजे तक अभिभावकों को रोल नंबर बांटे जाएंगे। रोल नंबर के लिए पात्र छात्रों की सूची कार्यालय परिसर में चस्पा कर दी जाएगी। केंद्र पर रोल नंबर के साथ फोटो पहचान पत्र के रुप में आधार कार्ड भी अनिवार्य होगा।

वर्जन

सभी अभिभावकों से अपील है कि वे कार्यालय से अपना रोल नंबर प्राप्त कर लें, क्योंकि परीक्षा केंद्र पर बिना रोल नंबर के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। रोल नंबर में किसी प्रकार की त्रुटि हो तो उसको भी तुरंत दुरस्त करवा लें।

- रति राम शर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी कैथल।

chat bot
आपका साथी