चोरों ने मचाया आतंक, बढ़ रहीं वादरात

जिले में चोरों ने आंतक मचाया हुआ है। दिन -प्रतिदिन चोरी की वारदात बढ़ रहीं हैं। बुधवार को भी कई केस दर्ज किए गए। पहले मामले में पुलिस को दी शिकायत में डेरा पटवारियां उमेदपुर निवासी गुरचरण ने बताया कि उसका खेत संधुआ डेरा रोड पर है। दो अगस्त को वह मोटर बंद कर घर आ गया। अगले दिन खेत में गया तो मोटर से केवल तार चोरी मिला।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 06:30 AM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 06:30 AM (IST)
चोरों ने मचाया आतंक, बढ़ रहीं वादरात
चोरों ने मचाया आतंक, बढ़ रहीं वादरात

जागरण संवाददाता, कैथल : जिले में चोरों ने आंतक मचाया हुआ है। दिन -प्रतिदिन चोरी की वारदात बढ़ रहीं हैं। बुधवार को भी कई केस दर्ज किए गए। पहले मामले में पुलिस को दी शिकायत में डेरा पटवारियां उमेदपुर निवासी गुरचरण ने बताया कि उसका खेत संधुआ डेरा रोड पर है। दो अगस्त को वह मोटर बंद कर घर आ गया। अगले दिन खेत में गया तो मोटर से केवल तार चोरी मिला। उसके खेत के साथ-साथ पड़ोसी किसान कुलविद्र, सुरेंद्र कुमार, ओमप्रकाश, राजेश कुमार, आनंद, सुरेंद्र, शंकर, नरेंद्र के खेतों से भी मोटर से केवल चोरी हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। खेतों से केवल चोरी होने के मामले में किसानों को काफी नुकसान हुआ है। बाक्स-

गुरनाम सिह की मोटरसाइकिल चोरी

कैथल : सैर गांव निवासी गुरनाम सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 15 जुलाई को वह सीवन-फिरोजपुर रोड पर डाक्टर के पास दवाई लेने के लिए गया था। वहां मोटरसाइकिल को बाहर खड़ा कर दिया। जब वापस आया तो मोटरसाइकिल नहीं मिला। इसी प्रकार चुहड़माजरा गांव निवासी संजीव कुमार ने आरोप लगाया कि आठ जुलाई को वह खेतों में गया था। वहां मोटरसाइकिल साइड में लगाकर खेत में चला गया। वापस आया तो मोटरसाइकिल नहीं मिली। सोलर प्लेट चोरी, केस दर्ज

कैथल : पुलिस को दी शिकायत में सौथा गांव निवासी पुरुषोत्तम लाल ने आरोप लगाया कि गांव की धर्मशाला पर सोलर लाइट की छह प्लेट लगाई हुई थी। 12 जुलाई की रात को चोर प्लेट चोरी कर ले गए। इससे करीब 70 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। तरूण के घर से मोबाइल फोन चोरी

कैथल : पुलिस को दी शिकायत में सीवन गांव निवासी तरूण ने आरोप लगाया कि 27 जुलाई को वह घर पर सोया हआ था। रात को चोर मोबाइल चोरी कर ले गए। आरोप लगाया कि रात को तीन लड़के घर के आसपास घूम रहे थे। ताला तोड़कर नकदी और गेहूं चोरी

कैथल : पुलस को दी शिकायत में अगौंध गांव के राजकुमार ने बताया कि उसकी गांव में ही करियाना की दुकान है। तीन अगस्त को दुकान बंद कर घर चला गया। अगले दिन आया तो ताला टूटा मिला। चोर दुकान से चार हजार की नकदी, दो कट्टे गेहूं, 70 किलो चीनी, कंप्यूटर कांटा, 20 किलो साबून सहित अन्य सामान ले गए।

chat bot
आपका साथी