अग्रवाल धर्मशाला के चुनाव में नामांकन के बाद सात उम्मीदवार रहे मैदान में

अग्रवाल धर्मशाला के प्रधान पद के चुनाव को लेकर सर्गर्मियां तेज हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 08:30 AM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 08:30 AM (IST)
अग्रवाल धर्मशाला के चुनाव में नामांकन के बाद सात उम्मीदवार रहे मैदान में
अग्रवाल धर्मशाला के चुनाव में नामांकन के बाद सात उम्मीदवार रहे मैदान में

संवाद सहयोगी, गुहला-चीका: अग्रवाल धर्मशाला के प्रधान पद के चुनाव को लेकर सर्गर्मियां तेज हो गई। बुधवार को प्रधान पद के नामांकन के लिए अंतिम दिन था जिसमें सात सदस्य प्रधान पद की दावेदारी के लिए चुनाव मैदान में रह गए। धर्मशाला समिति का चुनाव 10 अप्रैल को किया जाएगा। इस चुनाव के लिए अग्रवाल धर्मशाला में हुई बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि वर्तमान अग्रवाल सभा के पांच सदस्य और प्रधान पद के उम्मीदवारों द्वारा दिया गया एक-एक सदस्य शीघ्र बैठक कर सर्वसम्मति से सात उम्मीदवारों में से प्रधान का चुनाव करेगा। बता दें कि अग्रवाल समाज के लोगों द्वारा चुने गए पांच सदस्यीय कमेटी जिसमें बैशाखी राम जिदल, देसराज गर्ग, रामस्वरूप जिदल, रोशन लाल अटैला, रविद्र बंसल लिए गए हैं। इन्हीं सदस्यों की और नामांकन करने वाले सात सदस्यों की चुनाव करवाने में पर्यवेक्षक के तौर पर जिम्मेदारी लगाई गई है। इस दौरान बनी सहमति पर भी कुछ देर नोकझोंक होती रही, लेकि अंत में पांच सदस्यीय कमेटी की सूझबूझ के चलते किसी भी सदस्य पर कोई आपत्ति नहीं उठने दी गई। इस संबंध में प्रमुख समाजसेवी छज्जू राम गर्ग ने बताया कि अग्रवाल समाज की गिनती सूझबूझ रखने वाले समाज के तौर पर की जाती है। इसलिए कमेटी का गठन सर्वसम्मति से किया जाए तो सभी के लिए अच्छा होगा। उन्होंने कहा कि आठ अप्रैल को अग्रवाल धर्मशाला में बैठक बुलाई गई है, जिसमें 12 सदस्य शामिल है। इनमें बिशाखी राम जिदल, रविद्र बंसल, देसराज गर्ग, रोशन लाल, रामस्वरूप जिदल, कुलवंत राय गोयल, ज्ञान चंद गोयल, छज्जूराम गर्ग, हंसराज सिगला, पुन्नू राम खरौदी वाले, साधु राम, सूरजभान शामिल हैं।

ये है प्रधान पद के उम्मीदवार

अग्रवाल धर्मशाला में प्रधान पद के लिए सात उम्मीदवार मैदान में है जिसमें अधिवक्ता अतुल गुप्ता, तरसेम चंद, नंदलाल गुप्ता, नरेश मित्तल, शीशन बंसल, सुभाष चंद भट्ठेवाला, कस्तूरी लाल मैदान में डटे हुए है। इन्हीं सातों उम्मीदवारों में से एक व्यक्ति को सर्वसम्मति से प्रधान पद की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी जो सभी को सर्वमान्य होगा।

chat bot
आपका साथी