134-ए नियम : दाखिले से वंचित रहे विद्यार्थियों का जल्द इंतजार होगा खत्म, सात फरवरी को जारी होगा दूसरा ड्रा

नियम 134-ए के तहत आर्थिक रुप से कमजोर विद्यार्थियों को दाखिला देने की प्रक्रिया जारी है। इस प्रक्रिया में पहले ड्रा में शामिल विद्यार्थियों को 15 जनवरी तक दाखिला करवाने का मौका दिया गया था। जिसके बाद दूसरे ड्रा के तहत वंचित रहे विद्यार्थियों को भी दाखिले का इंतजार है। अब इनका इंतजार जल्द ही खत्म होगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Jan 2022 08:32 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jan 2022 08:32 PM (IST)
134-ए नियम : दाखिले से वंचित रहे विद्यार्थियों का जल्द इंतजार होगा खत्म, सात फरवरी को जारी होगा दूसरा ड्रा
134-ए नियम : दाखिले से वंचित रहे विद्यार्थियों का जल्द इंतजार होगा खत्म, सात फरवरी को जारी होगा दूसरा ड्रा

जागरण संवाददाता, कैथल : नियम 134-ए के तहत आर्थिक रुप से कमजोर विद्यार्थियों को दाखिला देने की प्रक्रिया जारी है। इस प्रक्रिया में पहले ड्रा में शामिल विद्यार्थियों को 15 जनवरी तक दाखिला करवाने का मौका दिया गया था। जिसके बाद दूसरे ड्रा के तहत वंचित रहे विद्यार्थियों को भी दाखिले का इंतजार है। अब इनका इंतजार जल्द ही खत्म होगा।

शिक्षा विभाग ने इस नियम के तहत दूसरा ड्रा जारी करने के लिए समय सारिणी निर्धारित कर दी है। इस समय-सारिणी के तहत सात फरवरी को ड्रा जारी किया जाएगा। जबकि इससे पहले 29 जनवरी से दो फरवरी तक स्कूल चयन करने के लिए आवेदन की तिथि निर्धारित किया गया है। सात फरवरी को दूसरा ड्रा जारी होने के बाद नौ से 18 फरवरी तक इस ड्रा में शामिल विद्यार्थियों की तरफ से दाखिला करवाया जा सकता है। बता दें कि पहले कुल 2299 विद्यार्थियों को मेरिट के आधार पर शामिल किया गया था। इसमें से कुल 1100 विद्यार्थियों ने ही दाखिला लिया है।

शिक्षा विभाग ने 302 विद्यार्थियों के दाखिले किए हैं रद :

वहीं, शिक्षा विभाग ने दाखिला प्रक्रिया में खामी मिलने पर निदेशालय के आदेशों के तहत कुछ विद्यार्थियों के दाखिले रद भी किए हैं। विभाग ने पहले ड्रा में शामिल विद्यार्थियों में से 302 विद्यार्थियों के दाखिले रद किए हैं। अब इन विद्यार्थियों को इस बार 134-ए के तहत दाखिला नहीं दिया जाएगा। ---------

शिक्षा विभाग के निदेशालय ने पत्र जारी करते हुए 134-ए नियम के तहत दूसरा ड्रा निकालने की समय-सारिणी जारी कर दी है। दूसरा ड्रा सात फरवरी को जारी किया जाएगा। इसके बाद नौ से 18 फरवरी तक दाखिला करवाने की तिथि रहेगी।

अनिल शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी, कैथल।

chat bot
आपका साथी