विद्यार्थियों को ऊर्जा संरक्षण की बारीकियां सिखाई

गुरु गोबिद सिंह राजकीय बहुतकनीकी संस्थान चीका में नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा विभाग की ओर से जागरूकता सेमिनार एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। सेमिनार में विद्यार्थियों को ऊर्जा संरक्षण के लिए विभिन्न अक्षय ऊर्जा उपकरणों का अधिक से अधिक प्रयोग करने पर जोर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Feb 2020 08:50 AM (IST) Updated:Thu, 27 Feb 2020 08:50 AM (IST)
विद्यार्थियों को ऊर्जा संरक्षण की बारीकियां सिखाई
विद्यार्थियों को ऊर्जा संरक्षण की बारीकियां सिखाई

संवाद सहयोगी, गुहला-चीका : गुरु गोबिद सिंह राजकीय बहुतकनीकी संस्थान चीका में नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा विभाग की ओर से जागरूकता सेमिनार एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। सेमिनार में विद्यार्थियों को ऊर्जा संरक्षण के लिए विभिन्न अक्षय ऊर्जा उपकरणों का अधिक से अधिक प्रयोग करने पर जोर दिया गया। राज्य सरकार द्वारा चालित विभिन्न सौर ऊर्जा उपकरणों जैसे सौर ऊर्जा वाटर पम्प सिस्टम, सोलर इन्वर्टर चार्जर, सोलर मनोहर ज्योति होम लाइट सिस्टम, सोलर स्ट्रीट लाइट सिस्टम इत्यादि पर मिलने वाले अनुदान के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर सेमिनार में मौजूद प्रतिभागियों को ऊर्जा विभाग कैथल की ओर से निशुल्क एलईडी बल्ब वितरित किए गए। संस्थान के प्रधानाचार्य देवेंद्र राणा ने कहा कि देश की प्रगति की राह पर आगे बढ़ाने के लिए ऊर्जा की बचत एवं संरक्षण बहुत जरूरी है और सभी विद्यार्थियों को ऊर्जा के साधनों का समूचित सदुपयोग करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर परियोजना अधिकारी राजेश हुड्डा, गुलशन गिरधर, सुभाष चंद्र, पीके शर्मा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी