अलेवा मंडी में गेहूं के धीमे उठान पर की नारेबाजी

संवाद सहयोगी, अलेवा: अलेवा अनाज मंडी में धीमे गति अलेवा अनाज मंडी में धीमे गति से उठान होने के कारण मंडी एसोसिएसन ने सोमवार को रोष प्रकट किया तथा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। मंडी एसोसिएसन के सचिव रामपाल, टेकराम, राजबीर आदि एसोसिएसन के पदाधिकारियों ने बताया कि एजेंसियों द्वारा मंडी में धीमी गति से उठान किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Apr 2018 10:06 PM (IST) Updated:Mon, 23 Apr 2018 10:06 PM (IST)
अलेवा मंडी में गेहूं के धीमे उठान पर की नारेबाजी
अलेवा मंडी में गेहूं के धीमे उठान पर की नारेबाजी

संवाद सहयोगी, अलेवा: अलेवा अनाज मंडी में धीमे गति से उठान होने के कारण मंडी एसोसिएसन ने सोमवार को रोष प्रकट किया तथा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। मंडी एसोसिएसन के सचिव रामपाल, टेकराम, राजबीर आदि एसोसिएसन के पदाधिकारियों ने बताया कि एजेंसियों द्वारा मंडी में धीमी गति से उठान किया जा रहा है। जिसके कारण किसानों के अलावा आढती भी परेशान है। उन्होंने जिला प्रशासन तथा एजेंसियों को चेताते हुए कहा कि यदि उठान 72 घंटे के बाद होता है तो जो वजन कम होगा तो उस घटे हुये वजन को खरीद एजेंसी पूरा करने की जिम्मेदारी होगी । अगर ऐसा हुआ तो हम कठोर कदम उठाने को मजबूर होगे। तेज गति से उठान करने की मांग हम कई बार प्रशासन से कर चुके है। लेकिन एजेंसियां अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रही है। जिसके चलते किसानों तथा आढतियों में सरकार के प्रति रोष बढता जा रहा है।

chat bot
आपका साथी