रक्तदान शिविर में एकत्रित हुआ 60 यूनिट रक्त

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में लोक सेवा मंच की तरफ से रविवार को कोरोना महामारी को देखते हुए रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में नगर की वरिष्ठ चिकित्सक डा. कमला मदान ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। जबकि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान ओम प्रकाश मुटरेजा ने की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Apr 2021 06:41 AM (IST) Updated:Mon, 26 Apr 2021 06:41 AM (IST)
रक्तदान शिविर में एकत्रित हुआ 60 यूनिट रक्त
रक्तदान शिविर में एकत्रित हुआ 60 यूनिट रक्त

संवाद सहयोगी, सीवन : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में लोक सेवा मंच की तरफ से रविवार को कोरोना महामारी को देखते हुए रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में नगर की वरिष्ठ चिकित्सक डा. कमला मदान ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। जबकि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान ओम प्रकाश मुटरेजा ने की। रक्तदान शिविर में काफी संख्या में युवाओं ने अपनी भागीदारी दर्ज करवाई और रक्तदान किया। जिसके फलस्वरुप शिविर में कुल 60 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। कार्यक्रम में मुख्यातिथि रही डा. कमला मदान ने कहा कि सामाजिक संगठन लोक सेवा मंच पिछले पांच सालों से प्रशासन के साथ मिलकर लोगो के हित में सेवा के कार्य कर रहा है।

उन्होंने कोरोना काल में भी रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं के योगदान की सराहना की। मदान ने कहा कि बढ़ रही कोरोना महामारी के बीच रक्तदान का करने का महत्व भी काफी बढ़ गया है। रक्तदान ही एक ऐसा विकल्प है तो मनुष्य को दूसरा जीवन देता है। इसलिए हमें रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर अपनी भागेदारी दर्ज करवानी चाहिए। प्रधान ओम प्रकाश मुटरेजा ने उनका संगठन पिछले कई सालों से जनता के आवाज को उठा रहा है। यह संगठन भविष्य में ऐसे कार्य करता रहेगा। उन्होंने संगठन की ओर से रेडक्रॉस व स्वास्थ्य विभाग की टीम के प्रति ाभार जताया।

इस शिविर में फिरोजपुर के जय दादा खेडा जनकल्याण समिति का विशेष योगदान रहा। इस मौके पर जसवंत सिंह वडैच, प्रेम सिंह मदान, संजीव वर्मा, गुरमुख सिंह कंग, अमरजीत मदान, पवन मुटरेजा, सुधीर तनेजा, सुनील मदान सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी