कोरोना से बचाव के लिए चप्पे-चप्पे को सुरक्षा कवच पहनाने का लिया संकल्प

लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए चप्पे-चप्पे को सुरक्षा का कवच पहनाने का संकल्प लिया है। इसके लिए 22 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर सभी वर्गों ने जनता क‌र्फ्यू को सफल बनाने का निर्णय लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Mar 2020 09:45 AM (IST) Updated:Sat, 21 Mar 2020 09:45 AM (IST)
कोरोना से बचाव के लिए चप्पे-चप्पे को  सुरक्षा कवच पहनाने का लिया संकल्प
कोरोना से बचाव के लिए चप्पे-चप्पे को सुरक्षा कवच पहनाने का लिया संकल्प

संवाद सहयोगी: कलायत: लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए चप्पे-चप्पे को सुरक्षा का कवच पहनाने का संकल्प लिया है। इसके लिए 22 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर सभी वर्गों ने जनता क‌र्फ्यू को सफल बनाने का निर्णय लिया है। बच्चे, युवा, महिलाएं और बुजुर्ग सुबह सात बजे से रात्रि नौ बजे तक चलने वाले क‌र्फ्यू के दौरान घर के अंदर रहेंगे। इस तरह धार्मिक, सामाजिक और राजनैतिक संगठन हर स्तर पर लोगों को राष्ट्रहित के लिए लगाए जाने वाले जनता क‌र्फ्यू के प्रति प्रेरित करने के लिए सजग हो गए हैं। हरियाणा महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने समाज की 36 बिरादरी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश हित में दिए गए मूल मंत्र को आत्मसात करने की अपील की है। नगर पालिका चेयरपर्सन रजनी राणा, वाइस चेयरपर्सन मीनाक्षी जेष्ठ, नगर पार्षद रणबीर धानियां, राजीव राजपूत, हरियाणा नंबरदार एसोसिएशन प्रांतीय कोषाध्यक्ष संजय सिगला, सुरेश वाल्मीकि, नीरज चौहान, सतीश धीमान, पूजा धीमान, शशी बाला कौशिक नगर पालिका चेयरपर्सन रजनी राणा ने बताया कि देश को कोरोना मुक्त उनका मनोबल बढ़ाने के लिए कलायत क्षेत्र के लोगों ने सांय पांच घंटी, ताली, थाली व पुष्प वर्षा से अभिनंदन करने का निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्र के नाम दिए गए संदेश के अक्षर-अक्षर को गंभीरता से लिया जा रहा है। कलायत एसडीएम विवेक चौधरी कोरोना संकट को लेकर निरंतर व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। राजकीय आरटीआइ में कोरोना मुक्त व्यवस्था के लिए स्थापित किए गए केंद्र का एसडीएम ने दौरा किया।

chat bot
आपका साथी