प्रदेश सरकार के बाद रेलवे ने भी एलिवेटेड ट्रैक को दी मंजूरी, बजट के बाद निर्माण की आस

लघु सचिवालय के समीप स्थित करनाल रोड रेलवे फाटक पर बनने वाले एलिवेटेड ट्रैक को प्रदेश सरकार के बाद अब रेलवे ने भी मंजूरी दे दी है। पिछले साल सितंबर में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 192 करोड़ रुपये के बजट की स्वीकृति इस प्रोजेक्ट के लिए दी थी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 06:00 AM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 06:00 AM (IST)
प्रदेश सरकार के बाद रेलवे ने भी एलिवेटेड ट्रैक को दी मंजूरी, बजट के बाद निर्माण की आस
प्रदेश सरकार के बाद रेलवे ने भी एलिवेटेड ट्रैक को दी मंजूरी, बजट के बाद निर्माण की आस

जागरण संवाददाता, कैथल : लघु सचिवालय के समीप स्थित करनाल रोड रेलवे फाटक पर बनने वाले एलिवेटेड ट्रैक को प्रदेश सरकार के बाद अब रेलवे ने भी मंजूरी दे दी है। पिछले साल सितंबर में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 192 करोड़ रुपये के बजट की स्वीकृति इस प्रोजेक्ट के लिए दी थी। बीते सोमवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल की रेलमंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात के बाद रेल मंत्रालय ने भी इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी दे दी है।

कैथल में बनने वाला एलिवेटेड ट्रैक प्रदेश का तीसरा एलिवेटेड ट्रैक होगा। इसके बाद करनाल रोड स्थित दुकानदारों में भी खुशी की लहर है। बता दें कि दो साल पहले ही यहां पर रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण का विरोध यहां के दुकानदारों ने किया था। उस समय इन्होंने बाजार खत्म होने का भय था, अब ऐसा नहीं होगा। वर्ष 2019 में की थी घोषणा, 21 में निर्माण शुरू होने की उम्मीद

बता दें कि करनाल रोड पर आरओबी के निर्माण की प्रक्रिया शुरू होने के बाद दुकानदारों ने विरोध किया था। इसके बाद रेल मार्ग पर वर्ष 2019 में सीएम मनोहर लाल ने एलिवेटेड ट्रैक बनाने की घोषणा की थी। इसके निर्माण के लिए दिसंबर 2019 में सर्वे करने वाली एजेंसी ने रिपोर्ट को फिजीबल घोषित कर दिया था। प्रोजेक्ट की डीपीआर बनाकर भी जिला प्रशासन ने रेलवे बोर्ड को भेजी थी। सभी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद पहले मुख्यमंत्री ने इसे मंजूरी दी और अब केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस कार्य को हरी झंडी दे दी है। अब फरवरी में जारी होने वाले बजट में प्रोजेक्ट की राशि दी जाएगी। इसके बाद इस प्रोजेक्ट के निर्माण प्रक्रिया शुरू होने की आस है। 3.90 किलोमीटर लंबा होगा ट्रैक

एलिवेटेड ट्रैक के निर्माण के बाद तीन फाटकों पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी। यह ट्रैक 3.09 किलोमीटर लंबा होगा, जो रेलवे स्टेशन के समीप बने जींद रोड पर बने रेलवे ओवरब्रिज से 100 मीटर की दूरी के बाद गांव भैणी माजरा तक बनेगा। ट्रैक के निर्माण के बाद देवीगढ़ रोड, करनाल रोड और नए बस स्टैंड के समीप स्थित फाटक खत्म हो जाएंगे। आरओबी से आगे ट्रैक को उठाया जाएगा, जो देवीगढ़ रोड तक आकर पूरी तरह से ऊपर उठ जाएगा, जिसके बाद यह ग्योंग से पहले गांव भैणी माजरा में खत्म होगा। दुकानदारों में खुशी का माहौल

फोटो नंबर : 13

एलिवेटेड ट्रैक की निर्माण को रेल मंत्रालय की ओर से मंजूरी देने के बाद फाटक के समीप दुकानदारों में खुशी की लहर है। दुकानदार सुरेश शर्मा ने बताया कि रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण होने से उन्हें काफी नुकसान होता, लेकिन अब एलिवेटेड ट्रैक का निर्माण होने के बाद कोई नुकसान नहीं होगा। वह इस प्रोजेक्ट के निर्माण को मंजूरी देने पर केंद्र सरकार और रेलवे का आभार जताते हैं। फोटो नंबर : 12

दुकानदार विजेंद्र राठी ने बताया कि जिस समय रेलवे ने करनाल रोड फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज की घोषणा की थी, उस समय उन्होंने इसका विरोध किया था, अब सरकार ने एलिवेटेड ट्रैक की घोषणा को पूरा करते हुए इसके निर्माण प्रक्रिया को मंजूरी दी है। इससे लोगों को यहां एक बड़ी सौगात मिलेगी। --- एलिवेटेड ट्रैक का निर्माण कार्य रेलवे का प्रोजेक्ट है। इस पर रेलवे की ओर से निर्माण कार्य किया जाता है। घोषणा के समय में जो प्रक्रिया विभाग की ओर से की जानी थी, उसे पूरा कर दिया गया था। अब आगे की कार्रवाई रेलवे बोर्ड द्वारा की जाएगी।

- साजन कुमार, अधीक्षक अभियंता, लोक एवं निर्माण विभाग, कैथल।

chat bot
आपका साथी