Punjab News: खुशखबरी! 40 दिनों बाद खुला पंजाब का रास्ता, जम्मू-कटरा व पटियाला रूट पर बसों का संचालन शुरू

Punjab News बीते दिनों किसान आंदोलन के चलते हाइवे और सड़कें बुरी तरह प्रभावित हो गई थीं। इस कड़ी में अब पंजाब में लोगों को अब राहत मिली है। करीब 40 दिन बाद पंजाब को जाने वाला मार्ग खुलने से लोगों ने राहत की सांस ली है। अब कैथल से लंबे समय से बंद अमृतसर के लिए भी सीधी बस सेवा शुरू होगी।

By Joni Joni Edited By: Prince Sharma Publish:Thu, 21 Mar 2024 08:18 PM (IST) Updated:Thu, 21 Mar 2024 08:18 PM (IST)
Punjab News: खुशखबरी! 40 दिनों बाद खुला पंजाब का रास्ता, जम्मू-कटरा व पटियाला रूट पर बसों का संचालन शुरू
Punjab News: जम्मू-कटरा व पटियाला रूट पर बस का संचालन शुरू

HighLights

  • करीब 40 दिन बाद पंजाब जाने वाला मार्ग खुल गया है
  • दिल्ली कूच के चलते जम्मू कटरा, पटियाला रूट पर बंद बस सेवा को भी बहाल किया गया
  • 12 फरवरी से पंजाब रूट पर बसों का संचालन बंद किया गया था

जागरण संवाददाता, कैथल। (Punjab News) करीब 40 दिन बाद पंजाब को जाने वाला मार्ग खुलने से लोगों ने राहत की सांस ली है। अब कैथल से लंबे समय से बंद अमृतसर (Delhi March) के लिए भी सीधी बस सेवा शुरू होगी। साथ ही दिल्ली कूच के चलते जम्मू कटरा, पटियाला रूट पर बंद बस सेवा को भी बहाल किया गया।

कैथल (Farmers Protest) से पातड़ां-संगरूर रूट पर रास्ता न खुलने पर अभी बस सेवा बंद है। उधर, हिमाचल के चिंतपूर्णी, पालमपुर रूट पर बस चलाने के लिए विभाग ने पत्राचार शुरू किया है। बता दें कि 12 फरवरी से पंजाब रूट पर बसों का संचालन बंद किया गया था।

पंजाब को जाने वाली बसों का समय

कैथल से पटियाला-नौ टाइम पटियाला से चंडीगढ वाया कैथल- एक टाइम कैथल से जम्मू कटरा- दो टाइम कैथल से पातड़ां- 10 टाइम

नोट: कैथल से खनौरी पातड़ां रूट को छोड़ कर शेष सभी रूटों पर बस सेवा बहाल हो चुकी है।

बसों की कमी के कारण अमृतसर के लिए बंद हुई थी बस सेवा

वर्ष 2013 में कैथल से सीधे अमृतसर के लिए बस सेवा शुरू की गई थी। दो साल के बाद किन्ही कारणों से इस बस के संचालन पर रोक लगाई गई। उसके बाद फिर वर्ष 2015 में दोबारा से संचालन शुरू किया गया। कोरोना काल में फिर इस रूट पर बस सेवा बंद की गई।

अब बार-बार यात्रियों और अमृतसर जाने वाले श्रद्धालुओं की मांग पर कैथल से अमृतसर बस सेवा शुरू की है। एक ही बस प्रतिदिन चक्कर कवर नहीं कर सकती। इसे देखते हुए इस रूट पर दो बसों की रोटेशन बनाई गई है।

चिंतपूर्णी धाम के लिए चलेगी बसें

हिमाचाल प्रदेश के चिंतपूर्णी धाम, पालमपुर के लिए भी जल्द कैथल से सीधी बस सेवा शुरू होगी। इसके लिए विभाग ने संबंधित डिपो में परमिट के लिए पत्राचार भेजा है।

रास्ता खुलने पर पंजाब की तरफ बसों का संचालन शुरू किया गया है। कैथल से जम्मू कटरा और पटियाला की बस सेवा बहाल हो चुकी है। जल्द हिमाचल के कई रूटों पर भी बसें चलाई जाएंगी। इसके लिए पत्राचार भेजा गया है।

-कमलजीत चहल, महाप्रबंधक रोडवेज डिपो कैथल।

यह भी पढ़ें- Punjab News: अचानक बरनाला पहुंचकर CM मान ने दिया सरप्राइज, रोड सेफ्टी फोर्स से पूछे हाल-चाल; लोगों से की ये अपील

chat bot
आपका साथी