सभी परिवारों का पहचान पत्र बनाने के लिए तैयार किया जा रहा डाटाबेस

एडीसी सतबीर ¨सह कुंडू ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिला के सभी परिवारों का परिचय पहचान पत्र बनाने के लिए डाटाबेस तैयार किया जाएगा। इस डाटा बेस के आधार पर ही योजनाओं व सेवाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jan 2019 11:44 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jan 2019 11:44 PM (IST)
सभी परिवारों का पहचान पत्र बनाने के  लिए तैयार किया जा रहा डाटाबेस
सभी परिवारों का पहचान पत्र बनाने के लिए तैयार किया जा रहा डाटाबेस

जागरण संवाददाता, कैथल :

एडीसी सतबीर ¨सह कुंडू ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिला के सभी परिवारों का परिचय पहचान पत्र बनाने के लिए डाटाबेस तैयार किया जाएगा। इस डाटा बेस के आधार पर ही योजनाओं व सेवाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा।

एडीसी लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में गैस एजेंसियों के प्रतिनिधियों को डाटाबेस तैयार करने के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिनिधियों को निर्देश दे रहे थे।

उन्होंने कहा कि जिला में 2 लाख 40 हजार परिवारों को परिचय पहचान पत्र जारी किए जाएंगे। इन परिवार पहचान पत्रों के आधार पर भविष्य में प्रधानमंत्री आवास योजना, चिकित्सा सुविधा, आयुष्मान भारत, राशन कार्ड, पारिवारिक पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, विभिन्न छात्रवृति योजनाएं, पंजीकरण प्रमाण-पत्र, ड्राई¨वग लाईसेंस, लाडली विवाह शगुन जैसी समाज कल्याण की योजनाएं, कृषि व उद्यान विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही अनुदान योजनाएं, सरकारी व निजी रोजगार, स्कूल कॉलेजों में प्रवेश व अन्य योजना जिसके लिए प्रदेश का नागरिक पात्र है, आदि का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी गैस एजेंसियां अपने ग्राहकों से निर्धारित प्रोफार्मा भरवाकर ई-दिशा की वेबसाइट पर परिवार की पूर्ण जानकारी अपडेट करें। डाटा बेस तैयार होने पर कोई भी पात्र परिवार योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहेगा।

chat bot
आपका साथी