विधानसभा के हिसाब से बनाए गए पिक बूथ व मॉडल बूथ

विधानसभा चुनावों में आरकेएसडी कॉलेज में स्थापित बूथ नंबर 147 को पिक बूथ बनाया गया। जाट स्कूल में बने 152 बूथ नंबर तथा गांव दीवाल के राजकीय स्कूल में बने 69 बूथ नंबर को मॉडल बूथ बनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 09:20 AM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 09:20 AM (IST)
विधानसभा के हिसाब से बनाए गए पिक बूथ व मॉडल बूथ
विधानसभा के हिसाब से बनाए गए पिक बूथ व मॉडल बूथ

जागरण संवाददाता, कैथल : विधानसभा चुनावों में आरकेएसडी कॉलेज में स्थापित बूथ नंबर 147 को पिक बूथ बनाया गया। जाट स्कूल में बने 152 बूथ नंबर तथा गांव दीवाल के राजकीय स्कूल में बने 69 बूथ नंबर को मॉडल बूथ बनाया गया। इसी प्रकार कलायत विधानसभा क्षेत्र में कलायत के राजकीय कन्या विद्यालय के बूथ नंबर 19 को पिक बूथ तथा इसी स्कूल के बूथ नंबर 29 में मॉडल बूथ बनाया गया है। विधानसभा पूंडरी के लिए फतेहपुर के राजकीय स्कूल के 71 बूथ नंबर को पिक बूथ तथा पूंडरी के राजकीय स्कूल के 109 व 110 बूथ को मॉडल बूथ बनाया गया है। गुहला विधानसभा में गांव सलेमपुर के बूथ नंबर 65 व 66 को पिक बूथ तथा सिंहमाजरा के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्थापित बूथ नंबर 44 व 45 को मॉडल बूथ बनाए गए हैं।

chat bot
आपका साथी