बिजली और पानी की समस्या से जूझ रहे गांव कमालपुर के लोग

गांव कमालपुर के लोग भारी गर्मी के मौसम में पीने के पानी की एक एक बूंद को तरस रहे हैं। गांव में बिजली की व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई होने के कारण पेयजल आपूर्ति भी बुरी तरह से प्रभावित है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Jul 2020 09:20 AM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2020 09:20 AM (IST)
बिजली और पानी की समस्या से जूझ 
रहे गांव कमालपुर के लोग
बिजली और पानी की समस्या से जूझ रहे गांव कमालपुर के लोग

संवाद सहयोगी, कलायत: गांव कमालपुर के लोग भारी गर्मी के मौसम में पीने के पानी की एक एक बूंद को तरस रहे हैं। गांव में बिजली की व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई होने के कारण पेयजल आपूर्ति भी बुरी तरह से प्रभावित है। अंग्रेजो, मंजू, सुमन, ओमपती, प्रसन्नी, बबली, सुनीता, कमलेश, अनीता ने कहा कि उनके गांव में पेयजल आपूर्ति के लिए पानी के कनेक्शन तो हैं पर उनमें पानी की सप्लाई आती ही नहीं। भारी गर्मी के मौसम में अपने परिवारों की प्यास बुझाने के लिए उन्हें दूर दराज से पानी लेकर आना पड़ता है। गर्मी के मौसम में पीने का पानी लाने के लिए उन्हे तो मशक्कत करनी पड़ती है।बिजली की भारी कमी के कारण सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त होकर रह गया। न तो दिन में बिजली होती है तथा न ही रात में। भारी गर्मी व ऊपर से बिजली न होना बच्चों व बुजुर्गों के लिए भारी समस्या बने हैं। इस मौसम में मच्छरों की भरमार ने भी लोगों के बेहाल कर दिया। गालब पट्टी के पुरुषों का कहना है कि समस्या को लेकर वे लोग जन स्वास्थ्य विभाग व ग्राम सरपंच तक गुहार लगा चुके हैं पर समाधान नहीं निकल पा रहा। इस बारे ग्राम सरपंच से बात की तो उन्होंने बताया कि समस्याओं को लेकर वे दोनों विभागों के अधिकारियों से लिखित में शिकायत दे चुके हैं। जन स्वास्थ्य विभाग के कनिष्ठ अभियंता कमल से पानी की समस्या के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि कमालपुर गांव की गालब पट्टी बहुत ऊंचाई पर है। ऊंचे क्षेत्र में पानी की आपूर्ति करवाने के लिए वे बहुत प्रयास कर चुके हैं।

chat bot
आपका साथी