सड़कों पर सरेआम गुजर रहे ओवरलोड वाहनों को लेकर लोगों ने जताया रोष

सड़क से गुजरने वाले ओवरलोड वाहनों को लेकर लोगों में भारी रोष है। लोगों का कहना है कि आए दिन सड़क पर यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए यह ओवरलोड वाहन चालक सड़कों से सरेआम गुजर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Jul 2020 09:50 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jul 2020 09:50 AM (IST)
सड़कों पर सरेआम गुजर रहे ओवरलोड 
वाहनों को लेकर लोगों ने जताया रोष
सड़कों पर सरेआम गुजर रहे ओवरलोड वाहनों को लेकर लोगों ने जताया रोष

संवाद सहयोगी, राजौंद: सड़क से गुजरने वाले ओवरलोड वाहनों को लेकर लोगों में भारी रोष है। लोगों का कहना है कि आए दिन सड़क पर यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए यह ओवरलोड वाहन चालक सड़कों से सरेआम गुजर रहे हैं। लेकिन पुलिस इन पर कोई कार्यवाही नहीं करती। जबकि यह वाहन चालक पुलिस को ठेंगा दिखाकर पूरे सड़क मार्ग पर कब्जा करते हुए सरेआम गुजरते हैं। ज्यादातर ट्रैक्टर ट्रालियों में तूड़ा भरकर यह ओवर लोड वाहन चालक सड़क से आए दिन गुजरते हैं। सड़क मार्ग पर अन्य वाहन चालक इनके पीछे चलने को मजबूर हो जाते हैं। जब तक वह उन्हें आगे से रास्ता नहीं देते पिछले वाहन चालक की मजबूरी बन जाती है इनके पीछे चलना। राजौंद थाना प्रभारी जयबीर सिंह ने बताया कि ओवरलोड वाहन चालकों की जांच कर व समय-समय पर नाके लगाकर ऐसे वाहन चालकों के चालान करते हैं और आगे भी ऐसे वाहन चालकों पर अवश्य कार्यवाही की जाएगी।

chat bot
आपका साथी