हलके की किसी भी गली व सड़क को नहीं रहने दिया जाएगा कच्चा : लीला राम

जागरण संवाददाता कैथल सालों-दशकों से जो गलियां कच्ची पड़ी रही और शासन-प्रशासन ने सुध तक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Jan 2022 06:37 PM (IST) Updated:Sat, 29 Jan 2022 06:37 PM (IST)
हलके की किसी भी गली व सड़क को नहीं रहने दिया जाएगा कच्चा : लीला राम
हलके की किसी भी गली व सड़क को नहीं रहने दिया जाएगा कच्चा : लीला राम

जागरण संवाददाता, कैथल : सालों-दशकों से जो गलियां कच्ची पड़ी रही और शासन-प्रशासन ने सुध तक नहीं ली, अब उनके दिन बहुरने जा रहे हैं। पिछले दिनों कैथल के विधायक लीला राम ने शहर की कई कालोनियों में पैदल सर्वे करके कच्ची गलियों की पहचान की थी। इनमें से 53 के निर्माण को प्रदेश सरकार ने हरी झंडी दे दी है और बाकायदा इनके लिए 14 करोड़ 87 लाख 45 हजार रुपये का बजट स्वीकृत कर दिया है। गलियों के लिए यह इस सरकार में अभी तक की सबसे बड़ी ग्रांट है। इस बारे में विस्तृत जानकारी देने के लिए विधायक लीला राम ने शनिवार को पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत की।

उन्होंने कहा कि हलके की किसी भी गली व सड़क को कच्चा नहीं रहने दिया जाएगा। सभी लिक सड़कों को दुरुस्त करवाया जाएगा। गलियों के साथ-साथ 11 अन्य विकास कार्य भी पूरे करवाए जाएंगे। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया करके शहर के विकास कार्यों को गुणात्मक रूप से करवाया जाएगा। चौपाल और पुस्तकालय बनेंगे

विधायक ने कहा कि वार्ड नंबर-एक के अर्जुन नगर में रविदास मंदिर में हाल बनाया जाएगा, जिस पर 34 लाख रुपये की राशि खर्च होगी। इस प्रकार की अर्जुन नगर में गली नंबर चार में अंबेडकर युवा भवन का निर्माण किया जाएगा, जिस पर 40 लाख रुपये खर्च होंगे। अर्जुन नगर में ही भीम राव अंबेडकर पुस्तकालय बनाया जाएगा, जिस पर 28 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। खुराना रोड छज्जु कुंड के पास रविदास भवन का निर्माण होगा, जिस पर 25 लाख रुपये, सीवन गेट पर अंबेडकर भवन निर्माण पर 30 लाख रुपये, बाबा चंचल गिरी आश्रम में वाल्मीकि सामुदायिक केंद्र पर 40 लाख रुपये, बलराज नगर में डा. भीम राव अंबेडकर भवन व पुस्तकालय पर 38 लाख रुपये, वार्ड-19 में वाल्मीकि धर्मशाला में 25 लाख रुपये, अर्जुन नगर गली नंबर तीन में वाल्मीकि चौपाल पर 40 लाख रुपये की लागत से निर्माण कार्य होगा। 20 से नहीं बनी सड़कें

विधायक लीला राम ने कहा कि पिछले 20 वर्ष से लंबित कुलतारण से उझाना, दीवाल से धुंधरेहड़ी, जसवंती से डोहर, सांघन से गुहणा, मानस से गढ़ी की सड़कों का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया है। शहर की पार्कों के रख-रखाव के लिए प्लान बनाया जा रहा है। स्थानीय संस्थाओं को इसका जिम्मा देंगे, जिससे पार्कों का रखरखाव समुचित हो सके। खर्च सरकार वहन करेगी। बरसात के कारण जो भी सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं, उन्हें भी मौसम ठीक होते ही सही करवाया जाएगा। इस मौके पर रामकुमार नैन, हरपाल शर्मा क्योड़क, संजय भारद्वाज, नरेश मित्तल, मुकेश जैन, कुशल पाल सैन मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी